Hindustani Bhau Gets Bail: बीते करीब 15 दिन से जेल में बंद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हिंदुस्तानी भाऊ ( Vikas Fhatak ) को आखिरकार कोर्ट से जमानत मिल गई. छात्रों को प्रदर्शन के लिए भड़काने और समाज की शांति भंग करने जैसी गंभीर धाराओं में बंद विकास फाटक (Vikas Fhatak) ऊर्फ हिंदुस्तानी भाऊ को मुंबई सेशन कोर्ट (Mumbai sessions cour) ने गुरुवार को जमानत (Bail) दे दी. यह जानकारी उनके वकील अनिकेत निकम (Advocate Aniket Nikam) ने दी जो कोर्ट के समक्ष हिंदुस्तानी भाऊ का पक्ष रख रहे थे.
इससे पहले भी विकास ने बांद्रा कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई थी लेकिन कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया था और उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. जिसके बाद उन्हें जमानत दी गई है.
क्या है मामला
विकास ने छात्रों को संबोधित करते हुए एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने उनसे कहा था कि वो ऑफलाइन परिक्षाओं के खिलाफ अपना विरोध जाहिर करें. इसी उकसावे में आकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और कुछ गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी. छात्रों को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा था. इसी घटना को लेकर मुंबई की धारावी पुलिस ने विकास फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ को गिरफ्तार कर लिया गया.
विकास फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ फिलहाल पुलिस कस्टडी में है. बता दें विकास पर आईपीसी की धारा 353, 332, 427, 109, 114, 143,146, 147, 149 और दंगे भड़काने सहित आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यहां बता दें कि वीडियो के वायरल होने के बाद भारी संख्या में छात्र धारावी पुलिस स्टेशन के बाहर एकत्रित हो गए थे. वीडियो को 24 जनवरी को अपलोड किया गया था और विकास फाटक की गिरफ्तारी के वक्त उसे 2.77 लाख व्यूज मिल चुके थे. विकास के यूट्यूब चैनल पर 5 लाख से ज्यादा सबस्क्राईबर्स हैं.
यह भी पढ़ें
Maharashtra: बीजेपी नेता किरीट सोमैया को मुंबई पुलिस ने किया तलब, बताई ये वजह
Mumbai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे CR मेन लाइन में 34 नई एसी सेवाओं को हरी झंडी