Supriya Sule: एक पिता और बेटी का रिश्ता हमेशा से ही कुछ खास रहता है. जिस तरह से पिता अपने बेटी को बचपन से ही कुछ ज्यादा दुलार के साथ बड़ा करते हैं वैसे ही बेटियों के दिल में भी पिता के लिए हमेशा ही ज्यादा प्यार और ख्याल रखने का भाव रहता है. बेटी भले ही कोई मशहूर शख्सियत या किसी बड़े पद पर हो लेकिन अपने पिता के सामने वो सिर्फ एक बेटी ही होती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला लता मंगेशकर अंतिम दर्शन के कार्यक्रम से आई एक तस्वीर में. दरअसल शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. लेकिन लता मंगेशकर के अंतिम दर्शनों के दौरान इन पिता-पुत्री की एक तस्वीर पर सभी लोग चर्चा कर रहे हैं.
सुप्रिया सुले ने पहनाए शरद पवार को जूते
दरअसल एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी लता मंगेशकर के अंतिम दर्शनों के लिए शिवाजी पार्क पहुंचे थे. इस दौरान उनकी सांसद बेटी सुप्रिया सुले भी वहां मौजूद थी. अंतिम दर्शन के बाद शरद पवार कुर्सी पर बैठे थे और अपने जूते पहनने की कोशिश करने लगे. इस दौरान सुप्रिया सुले ने एकदम से जमीन पर बैठकर अपने पिता के पैरों में जूते पहनाने शुरू कर दिए. इस दौरान आसपास मौजूद तमाम सियासी हस्तियां इन दोनों को देखने लगीं. पिता को नीचे झुकने में हो रही परेशानी का बेटी ने इतना ख्याल रखा कि खुद एक माननीय होने के बावजूद वो पिता के पैरों में जूते पहनाने से जरा भी नहीं हिचकीं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
दरअसल ऐसी ही छोटी-छोटी बातें भारतीय संस्कृति की खूबसूरती को दिखाती हैं. जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आई, लोगों ने इस पर बात करना शुरू कर दिया. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग सुप्रिया सुले की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही भारत में पिता और बेटी के बीच का जो बेहद प्यारा रिश्ता है उस पर बात कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ पोस्ट्स और उनपर आए यूजर्स के कमेंट्स देखिए.
ये भी पढ़ें-
REET Paper Leak मामले में सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सीएम अशोक गहलोत बोले- रद्द होगी परीक्षा