Vande Bharat Train Fare: मुंबई को जल्द ही दो नई अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिलेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार, 10 फरवरी को मुंबई-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस और मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने की संभावना है. ट्रेनों में से एक पहले ही छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पहुंच चुकी है, जबकि दूसरी के आने की उम्मीद है.


कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन और क्या होगी टाइमिंग?
मुंबई-शिर्डी ट्रेन मुंबई के पास कसारा इलाके में थाल घाट के माध्यम से 5.25 घंटे में 340 किलोमीटर चलने की उम्मीद है. मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस 6.35 घंटे में लगभग 455 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और पुणे के रास्ते कर्जत और खंडाला के बीच स्थित भोर घाट से होकर गुजरेगी.


ये देश के सबसे कठिन रेलवे घाट खंड हैं जहां ट्रेनें अतिरिक्त लोकोमोटिव का उपयोग करती हैं. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगले सोमवार को पहली बार चलने से पहले पार्किंग ब्रेक का परीक्षण करने के लिए दोनों ट्रेनों का मुंबई के बाहरी इलाके में घाट खंड में परीक्षण किया जाएगा. भोर और थल घाटों की ढाल 1:37 है. इसका अर्थ है कि प्रत्येक 37 मीटर में भूमि लगभग 1 मीटर ऊपर उठती है. इन मार्गों पर ट्रेनों को धकेलने वाले अतिरिक्त लोकोमोटिव को 'बैंकर्स' पुश कहा जाता है.


वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा विशेषताएं क्या हैं?
इस ट्रेन में कोच के बाहर चार प्लेटफॉर्म साइड कैमरे दिए गए हैं, जिनमें रियरव्यू कैमरे भी शामिल हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट केके ठाकुर ने एएनआई को बताया कि किसी भी आपात स्थिति में लोको पायलट और ट्रेन गार्ड यात्रियों के साथ-साथ एक-दूसरे से आसानी से संवाद कर सकते हैं. नई वंदे भारत ट्रेनों में यात्रा को सुरक्षित और अधिक आरामदायक बनाने के लिए रिक्लाइनिंग सीटें, स्वचालित फायर सेंसर, सीसीटीवी कैमरे, वाईफाई सुविधा के साथ ऑन-डिमांड सामग्री, तीन घंटे का बैटरी बैकअप और जीपीएस सिस्टम सहित बेहतर सुविधाएं होंगी.


ये भी पढ़ें: Maharashtra MLC Election Result: 'बागी' सत्यजीत ताम्बे रुकेंगे, आएंगे या जाएंगे? अब अजित पवार ने कांग्रेस को दे डाली ये सलाह