चुनाव से पहले मुंबई के विक्रोली में बड़ी मात्रा में चांदी की ईंटे जब्त, करोड़ों में है कीमत
Mumbai News: विक्रोली पुलिस और चुनाव आयोग की जांच टीम की ओर से जब्त की गई कैश वैन में ये चांदी की ईंटें मिली हैं. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होने हैं.
Silver Bricks Seized in Mumbai: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के शोर के बीच मुंबई के विक्रोली में कैश वैन से साढ़े छह टन की चांदी की ईंटें जब्त की गई हैं. इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि विक्रोली पुलिस और चुनाव आयोग की जांच टीम की ओर से जब्त की गई कैश वैन में चांदी की ईंटें मिली हैं.
करोड़ों रुपये की कीमत वाली ये चांदी की ईंटें ब्रिंक्स कंपनी की गाड़ी से मुलुंड के एक गोदाम में रखी गई थीं. चांदी की ये ईंटें किसकी हैं, इस बारे में पता लगाया जा रहा है. मामले में आगे की जांच जारी है.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान जारी
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और चुनाव आयोग की टीम गंभीरता से चेकिंग अभियान चला रहे हैं. पुलिस और चुनाव आयोग की टीम लगातार इसे लेकर कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में शनिवार (9 नवंबर) को पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में कैश बरामद किए. कार के ड्राइवर ने बताया कि एटीएम में भरने के लिए पैसा ले जाए जा रहे हैं लेकिन इस संबंध में उनके पास कोई कागजात नहीं मिले, जिसके बाद ये राशि जब्त कर ली गई.
पुलिस ने कार से 3.70 करोड़ रुपये कैश बरामद किए
जानकारी के मुताबिक वाडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार से करीब 3.70 करोड़ रुपये बरामद किए. बताया जा रहा है कि ये कार नवी मुंबई के एरोली से वाडा की तरफ जा रही थी. बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. ये कार्रवाई उसी के दिशा निर्देश के हिसाब से की गई है. महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. इसी दिन सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:
नाना पटोले का चुनाव आयोग को पत्र, DGP संजय कुमार वर्मा की सशर्त नियुक्ति पर उठाए सवाल