छोटा कमरा बड़े सपने! 500 रुपये रेंट पर रहने वाले जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय का वीडियो वायरल
Zomato Delivery Agent News: मुंबई की झुग्गी में रह रहे ज़ोमैटो डिलीवरी एजेंट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने जीवन में चल रहे संघर्षों को बताने की कोशिश की है.
Zomato Delivery Agent Video Viral: मुंबई की झुग्गी बस्ती में रहने वाले एक जोमैटो डिलीवरी एजेंट की कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. एक छोटे से कमरे में बेहद ही साधारण तरीके से रहने वाले जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की स्टोरी ने सोशल मीडिया पर लाखों यूजर्स का ध्यान आकर्षित किया है.
ज़ोमैटो डिलीवरी एजेंट प्रांजॉय बोर्गॉयरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने जीवन में चल रहे संघर्षों को बताने की कोशिश की है. वीडियो में उन्होंने झुग्गी में अपने छोटे से कमरे को भी दिखाते हुए बताया है कि वो 500 रुपये प्रति व्यक्ति रेंट देकर यहां रह रहे हैं.
प्रांजॉय का कमरा बेहद ही छोटा है, जिसे वह किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा करता है. कमरे तक एक बहुत ही संकरी गली से होकर पहुंचा जा सकता है. इस कमरे की दीवारों पर गंदे दाग लगे हुए हैं. कमरे की दीवार का ज्यादातर हिस्सा कपड़ों से ढका हुआ है और एक कोने में एक बिल्ली का बच्चा बैठा है, जिसकी देखभाल भी प्रांजॉय करते हैं.
ज़ोमैटो डिलीवरी एजेंट प्रांजॉय की कहानी ने लाखों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एक गुमनाम महिला यूजर उसकी मदद के लिए आगे आई. महिला ने उसके कमरे के तीन महीने के रेंट भुगतान किया है. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं और उनके संघर्ष को एक प्रेरणा के रुप में देख रहे हैं.
View this post on Instagram
प्रांजॉय पूर्वोत्तर भारत के रहने वाले हैं और रोजी रोटी कमाने के लिए वो मुंबई में एक झुग्गी में छोटे से कमरे में रह रहे हैं. वो जोमैटो के लिए डिलीवरी व्बॉय के रुप में काम करके अपना जीवन चला रहे हैं. प्रांजॉय एक सिंगर और फुटबॉलर भी हैं. सोशल मीडिया पर वो अपना म्यूजिक कवर भी साझा करते हैं. वो म्यूजिक और खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वो भले ही छोटे से कमरे में रह रहे हैं लेकिन उनका सपना बड़ा है.
ये भी पढ़ें: