Mumbai News: सपा नेता अबू आजमी ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, कहा- जाते जाते औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदल दिया
Maharashtra: महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल के बीच आज सपा विधायक और प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नाम बदलने से महाराष्ट्र का विकास हो तो नाम बदल दें.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मैंने उद्धव सरकार का इसलिए समर्थन किया कि हम राज्य में धर्मनिरपेक्षता चाहते थे. लेकिन उद्धव ठाकरे ने जाते जाते औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदल दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी और उद्धव ठाकरे भी मुसलमान को निशाना बना रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का विकास अगर नाम बदलकर होता हो तो नाम बदल दें लेकिन केवल मुस्लिम शहरों का नाम बदला जा रहा है.
अबू आजमी को शिवसेना नेता ने दिया जवाब
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच चल रही थी. जिसके बाद महाराष्ट्र में बीजेपी और शिंदे गुट ने मिलकर सरकार बना ली थी. जिसके बाद जुबानी जंग पार्टियों के बीच तेज हो गई है. सपा नेता के बयान पर सदन में शिवसेना के विधायक भास्कर जाधव ने जवाब दिया है. जाधव ने कहा कि अबू आजमी ने मुस्लिम शहरों के नाम बदलने का मुद्दा उठाया. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि औरंगजेब आतंकी था. उसने अत्याचार किया, इसलिए हमने संभाजी महाराज का नाम दिया.
Maharashtra Politics: स्पीकर के चुनाव से पहले गोवा से मुंबई पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, ताज होटल में विधायकों का डेरा
'नजर नहीं मिला पा रहे बागी विधायक'
इस बीच सदन में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि आज आए बागी विधायक (एकनाथ शिंदे गुट) हमसे नजरें नहीं मिला पा रहे थे. आप कब तक एक होटल से दूसरे होटल में जाने वाले हैं? इन विधायकों को एक दिन अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाना होगा. फिर वे लोगों का सामना कैसे करेंगे? बता दें कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने आज पार्टी की बैठक बुलाई है. जिसमें इस बात की चर्चा होगी की विपक्ष का नेता किसे चुना जाए.