Cat Topper 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद ने कैट (CAT) 2021 का परिणाम घोषित किया. सोमवार को जारी इस परिणाम में नौ छात्रो ने सौ पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया. इन छात्रों में से सबसे अधिक महाराष्ट्र के चार छात्रों ने सौ फ़ीसदी पर्सेंटाइल हासिल किया, उसके बाद उत्तर प्रदेश के दो छात्र जबकि हरियाणा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल के एक-एक छात्र शामिल हैं. वहीं इस परीक्षा में 19 छात्रों ने 99.99 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है. चिराग गुप्ता भी उन्हीं नौ छात्रों में से एक हैं, जिन्होंने ने सौ सौ फ़ीसदी पर्सेंटाइल हासिल के साथ कैट में अव्वल में रहे.
कौन हैं चिराग गुप्ता जो कैट परीक्षाओ में रहे अव्वल
चिराग गुप्ता मुंबई (महाराष्ट्र) के गोरगावं के रहने वाले हैं. उन्हों ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स के BS.MS में प्रवेश लिया और बीते मई माह में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. जहां उनकी पहली प्राथमिकता फिजिक्स में पी.एचडी करने की थी. चिराग गुप्ता ने फिजिक्स में अपने रिसर्च के जूनून को आगे बढ़ने के लिए आईआईटी खड़गपुर की सीट छोड़ दी. 18 महीने पहले चिराग गुप्ता के मन कभी यह नहीं था कि वह फिजिक्स को छोड़ कर किसी और विषय से पढ़ाई करें. लेकिन एक फिजिक्स प्रोज़ेक्ट के दौरान उन्होंने यह अनुभव किया कि वह पूरा जीवन फिजिक्स में नहीं बिता सकते हैं.
चिराग गुप्ता के CAT में ऐसे हासिल किया सौ पर्सेंटाइल
चिराग गुप्ता ने अपने सफ़लता को लेकर कहा कि, मैंने बहुत सारे फिजिक्स प्रोज़ेक्ट पर काम किया. लेकिन डेढ़ साल पहले मुझे यह लगा कि मैं इसमें शत-प्रतिशत नहीं दे पा रहा हूं. फिर मैंने अपने विषय को बदलने के लिए रिसर्च किया." उन्हों ने आगे कहा कि "जब आप इतने बड़े बदलाव के बारे में सोच रहे होते हैं, तो हमेशा एक चिंता बनी रहती है और यह बदलाव आसान नहीं होता है." उन्होंने कहा विषय परिवर्तन में फैमिली और दोस्तों के सह्योग ने इस बदलाव में बहुत मदद मिली.
चिराग गुप्ता ने तैयारी के बारे में बात करते हुए बताया कि, "मैं गणित के सभी फार्मूले भूल गया था और मुझे अपने स्कूल की किताबों पर वापस जाना पड़ा. उन किताबों के थोड़े अध्ययन क बाद वह सारी चीजें और गणित के फार्मूले फिर से याद आने लगे.
उन्होंने कैट की तैयारी को लेकर आगे बताया कि उन्होंने बेहतर परिणाम पाने के लिए अधिक से अधिक मॉक टेस्ट में भाग लिया. विषय में सफलत के लिए अपने ऊपर अधिक से अधिक दबाव बनाएं जैसे कि मैं मॉक टेस्ट के समय पहले 15 मिनट पेपर हल करने की कोशिश नहीं करता था. यह अपने ऊपर अधिक दबाव बनाने के लिए था.
CAT उम्मीदवारों को दी यह सलाह
चिराग गुप्ता ने CAT उम्मीदवारों को सफल होने के लिए बताया कि इसमें बेहतर परिणाम पाने के लिए जरुरी है कि अपनी सभी 12वीं तक किताबें पढ़ें. जिससे बुनियादी चीजों को समझने में आसानी हो. जबकि परीक्षा क्रैक करने के लिए अधिक-अधिक मॉक टेस्ट में भाग लेना चाहिए. जबकि अपने उत्तरों को लिखते समय डाटा की व्याख्या जरुर करें, भले ही सवालों को हाल करने में थोडा समय लगे लेकिन इससे सटीक उत्तर दे पाना आसान होता है.
यह भी पढ़ें: