Mumbai to Thailand Trip: मुंबई में 25 वर्षीय फैशन मर्चेंडाइजिंग की छात्रा एसएस घाटोल को गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट में सवार होने से रोक दिया गया. इमिग्रेशन अधिकारियों ने पाया कि उसके पासपोर्ट के चार पन्ने गायब थे. पुलिस के अनुसार, घाटोल ने वर्ली में स्थित अपने संस्थान द्वारा प्रायोजित इंटर्नशिप के लिए टूरिस्ट वीजा पर यात्रा कर रही थी. अपने पासपोर्ट में छेड़छाड़ की थी.


छात्रा ने फाड़े पासपोर्ट के पन्ने
घाटोल ने थाईलैंड की अपनी 11 से 14 फरवरी की यात्रा की जानकारी अपने संस्थान से छुपाने के लिए पासपोर्ट के पन्नों को हटा दिया था. इसके बाद उसने परीक्षा से छूट पाने के लिए झूठा दावा किया कि वह बीमार है. सहायक इमिग्रेशन अधिकारी सुजीत पाटिल ने बताया कि घाटोल को इस बात का डर था कि अगर सिंगापुर में इंटर्नशिप के लिए उसका पासपोर्ट जमा किया गया तो उसके धोखे का खुलासा हो जाएगा. अब घाटोल के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम के तहत धोखाधड़ी और नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.


इसी तरह का एक मामला महाराष्ट्र के सतारा से भी सामने आया. सतारा के 33 वर्षीय व्यवसायी तुषार पवार को भी शनिवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर थाईलैंड की कई यात्राओं को छिपाने के लिए अपने पासपोर्ट में बदलाव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.


एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, बैंकॉक के लिए उड़ान से पहले नियमित जांच के दौरान इमिग्रेशन अधिकारी आस्था मिथल ने पवार के पासपोर्ट में अनियमितताओं को नोटिस किया. गहन जांच के बाद पाया गया कि पवार ने 12 मुहर लगे पन्नों को हटाकर उनकी जगह खाली पन्ने जोड़ दिए थे.


पूछताछ में पवार ने स्वीकार किया कि उसने 2023 और 2024 के दौरान अपनी पत्नी से छुपाकर दोस्तों के साथ थाईलैंड की यात्राएं की थीं, जिसके चलते उसने अपने पासपोर्ट में बदलाव किया था. पुलिस ने बताया कि पवार ने अपनी पत्नी से इन यात्राओं का इतिहास छुपाने के लिए पासपोर्ट में नए पन्ने जोड़ दिए थे.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में उद्धव गुट और BJP कार्यकर्ता आमने-सामने, दिशा सालियान केस को लेकर कर रहे ये मांग