(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sheetal Yedke Death: मुंबई में महिला सब इंस्पेक्टर का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस बोली- ‘नहीं मिला सुसाइड नोट’
Mumbai Sub Inspector Sheetal Yedke Death: डीसीपी जोन हेमराज राजपूत ने कहा, 'हमें नेहरू नगर में एक महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर का शव उनके आवास पर मिला. हमने इसे आकस्मिक मौत मानकर मामला दर्ज किया है.
Sheetal Yedke Death Case: मुंबई के नेहरू नगर इलाके में एक महिला सब इंस्पेक्टर की लाश मिली है. मुंबई पुलिस के मुताबिक इस महिला सब इंस्पेक्टर का नाम शीतल येडके है. 35 साल की शीतल येडकेे पिछले डेढ़ साल से बीमार छुट्टी पर थीं. एएनआई ने इस संबंध में एक रिपोर्ट दी है. मामले की आगे की जांच चल रही है. इस जगह से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. राजपूत ने यह भी कहा कि हम इस मामले में आगे की जांच कर रहे हैं.
क्या बोले डीसीपी हेमराज राजपूत?
जोन 6 के डीसीपी ने कहा, मुंबई के नेहरू नगर की रहने वाली एक महिला सब इंस्पेक्टर की लाश उसके ही घर में मिली है. फिलहाल एडीआर केस दर्ज किया गया है. कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. जांच चल रही है. शीतल येडकेे मुंबई के नेहरू नगर इलाके में किराए के मकान में रहती थीं. उसका शव घर में था. शव से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो इसी घर में शीतल येडकेे की लाश मिली. पुलिस ने इस मामले में एडीआर दाखिल की है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
घर पर मिली लाश
ANI में छपी खबर के अनुसार, एक 30 वर्षीय महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई) जो लंबे समय तक काम से अनुपस्थित रहने के लिए अनुशासनात्मक सजा का सामना कर रही थी, 27 अप्रैल को मुंबई जिले के कुर्ला (पूर्व) में अपने घर पर मृत पाई गई. मृतक के पास उसकी पहचान शीतल येडके के रूप में हुई है. मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. स्रोत के अनुसार, पड़ोसियों ने पिछले दो दिनों से पीएसआई के फ्लैट से निकलने वाली दुर्गंध की सूचना दी. जब पुलिस फ्लैट में घुसी तो उन्होंने येडके को मृत पाया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एएनआई से बात करते हुए, डीसीपी जोन हेमराज राजपूत ने कहा, 'हमें नेहरू नगर में एक महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर का शव उनके आवास पर मिला. हमने इसे आकस्मिक मौत मानकर मामला दर्ज किया है. हमें कुछ भी नहीं मिला है.' अब तक संदिग्ध है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा."
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'आप मिस्टर कूल हैं, मैं मिस्टर हॉट हूं', संजय राउत बोले- 'वे मुझसे दूर भाग रहे'