Maharashtra News: महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मुंबई से सटे पालघर (Palghar) के घोलवड के समुद्री इलाके में गुरुवार (3 अक्तूबर) की रात को एक संदिग्ध बोट दिखी है. कुछ युवकों ने पुलिस को सूचना दी कि घोलवड के इलाके में एक बोट दिखी थी, लेकिन कुछ देर बाद बोट वापस मुड़ गई.


स्थानीय लोगों का दावा है कि मछुआरे मछली मारने के लिए जिस बोट का इस्तेमाल करते हैं, यह बोट उससे अलग थी. यह जानकारी मिलने के बाद पालघर पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. साथ ही पुलिस टीम इस संदिग्ध बोट की जांच में जुट गई है. 



यह भी पढ़ें: Mumbai: फुटपाथ पर सोते समय किडनैप हुई एक साल की बच्ची जयपुर में मिली, आरोपी महिला गिरफ्तार