'मैं कार्बन मोनोऑक्साइड पीकर जान दे रहा हूं, इसलिए कृपया...', सुसाइड नोट देख दंग रह गई पुलिस
Mumbai Teacher Suicide: मुंबई से सटे पालघर जिले के वसई से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल यहां 27 वर्षीय शख्स ने खुदकुशी कर ली. मरने से पहले शख्स ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है.

Maharashtra Teacher Suicide: महाराष्ट्र में मुंबई से सटे पालघर जिले के वसई में एक शख्स ने आत्महत्या की ली. यहां 27 वर्षीय शिक्षक श्रेय अग्रवाल ने अपने कमरे के दरवाजे पर निर्देश लिखे भी थे और एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था. बाद में कटर की मदद से बेडरूम के दरवाज़े को तोड़ा गया.
दरअसल टीचर ने दरवाजे पर निर्देश भी लिखे थे, जिसमें कहा गया था, "मैं कार्बन मोनोऑक्साइड पीकर अपनी जान दे रहा हूं, इसलिए कृपया प्रवेश करते समय उचित सावधानी बरतें''. टीचर का नाम श्रेय अग्रवाल था और उसकी उम्र 27 वर्ष थी. श्रेय ने मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने लोगो को अन्दर आने से पहले सावधानी बरतने के लिए भी कहा है.
पुलिस के मुताबिक, एक 27 वर्षीय शख्स (श्रेय अग्रवाल) ने कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की सहायता से आत्महत्या कर ली है. यह घटना 19 मार्च को नायगांव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में घटी है.
यह घटना विला नंबर 6, चिंचोटी, वसई पूर्व में हुई है. नायगांव पुलिस ने बताया कि मृतक विला नंबर 6 पेनिस नंबर के ऊपरी मंजिल पर बेडरूम में था और बेडरूम का दरवाजा अंदर से बंद था. उस व्यक्ति ने बेडरूम के बाहर एक कागज़ पर सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने लिखा था कि वह कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की मदद से आत्महत्या करेगा, चूंकि कार्बन मोनोऑक्साइड जानलेवा गैस है, इसलिए हमने अपने पीपीई किट और बीए सेट पहनकर हाइड्रोलिक स्प्रेडर कटर की मदद से बेडरूम का दरवाज़ा तोड़ा और अंदर जाकर जांच की.
मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा था, वह बीमार चल रहा था. फिलहाल शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और उक्त घटना में एडीआर के तहत केस दर्ज किया गया है. आगे की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें: गौ-तस्करों के खिलाफ और ज्यादा सख्त हुई महाराष्ट्र सरकार, CM फडणवी ने कर दिया बड़ा ऐलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
