Woman commits suicide along with her lover in Pune: पुणे के पास शिरूर तालुका की रहने वाली एक 25 वर्षीय महिला ने अपने कथित प्रेमी के साथ सोमवार को आत्महत्या करने से पहले अपने तीन साल के बेटे और पांच साल की बेटी को जहर देकर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने अलीबाग के एक टूरिस्ट कॉटेज के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले का खुलासा मंगलवार दोपहर 11 बजे तब हुआ, जब कॉटेज के कर्मचारियों ने उनसे कमरे में घुसने की कोशिश की. जैसे की कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खोला, कमरे में दोनों बच्चे मृत मिले, जबकि प्रेमी युगल फांसी के फंदे पर लटके मिले.
पुलिस ने की मृतकों की पहचान
अलीबाग पुलिस ने मृतकों की पहचान शिरूर तालुका के शिकारपुर गांव के रहने वाले मौली इंगले (3), भक्ति इंगले (5), प्रियंका इंगले (25) और कुणाल गायकवाड़ (29) के रूप में की है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि वे 11 मई को अलीबाग पहुंचे थे. इससे पहले संदीप इंगले ने एक मई को अपनी बेटी, बेटे और पत्नी प्रियंका के लिए गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जबकि कुणाल गायकवाड़ के लापता होने की एक अन्य शिकायत उनकी पत्नी सपना ने दर्ज कराई थी.
दोपहर तक बाहर नहीं निकलने पर कॉटेज कर्मचारियों को हुआ संदेह
जब चारों मंगलवार 11 बजे तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो कॉटेज के कर्मचारी उनके कमरे पर गए. जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई. कर्मचारी ने इसके बाद जब खिड़की से अंदर झांका को दो युवा फांसी के फंदे से लटक रहे थे. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर दी. जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो बेड पर दो बच्चे मृत मिले.
दोनों के बीच थे विवाहेतर संबंध
रायगढ़ पुलिस के सूत्रों ने कहा कि दोनों ने आत्महत्या क्यों कि यह अभी एक रहस्य है. शिकारपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक एनएन अपकारे ने इस घटना को लेकर बताया कि प्रियंका गृहणी थी और कुणाल जिसकी एक बेटी है, एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. प्रियंका के पति संदीप और कुणाल दोनों दोस्त थे. उन्होंने कहा कि दोनों मृतक शादीशुदा थे लेकिन लगता है कि दोनों के बीच विवाहेतर संबंध थे.
यह भी पढ़ें: