Mumbai Crime News: ईद उल-अजहा यानी बकरीद (Bakrid) के मौके पर मुंबई (Mumbai) में बाजारों के अलावा बकरा मंडियों में इस वक्त काफी भीड़ लगी हुई है. बारिश के बीच भी लोगों में खऱीददारी का उत्साह ठंडा नहीं पड़ा है. वहीं, भीड़ का फायदा चोर-उचक्के उठा रहे हैं. चोरों की नजर बाजार में आने वाले लोगों के कीमती सामान पर है और उन्हें जैसे ही मौका मिल रहा है खरीददारों और दुकानदारों के सामान पर हाथ साफ कर चलते बन रहे हैं. ऐसा ही कुछ मुंबई के देवनार (Deonar) इलाके में हुआ.
देवनार इलाके में बकरीद के मौके पर बकरी मंडी लगी हुई है. यहां चोरों ने भीड़ का फायदा उठाकर व्यापारियों के मंहगे फोन और कैश उड़ा लिए. जब तक व्यापारियों को चोरी का अहसास हुआ तब तक देरी हो चुकी थी. एक पुलिस अधिकारी ने बकरा मंडी में हुई चोरी की जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पिछले दो दिनों में पुलिस ने चोरी के तीन मामले दर्ज किए हैं. बता दें कि बकरीद का त्यौहार 29 जून यानी गुरुवार को मनाया जाएगा.देवनार थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, दो व्यापारियों के 35-35 हजार रुपये के मोबाइल फोन चोरी हुए हैं जबकि एक अन्य व्यापारी का 10,500 रुपये के मूल्य का फोन चोरी हो गया है.
ग्रुप बनाकर भीड़ में घुस रहे हैं मंडी में चोर
अधिकारी ने बताया कि तीनों मामलों में व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि जब वे मंडी में बकरों का सौदा करने में व्यस्त थे तभी चोरों ने उनके फोन चुरा लिए. अधिकारी ने बताया कि व्यापारियों का ध्यान भटकाने के लिए चोर समूह बनाकर बाजार में घूम रहे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस के पास नकदी चोरी होने की भी शिकायतें आई हैं. अधिकारी ने बताया, 'हमने तीन मामले दर्ज किए हैं और मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें- Mumbai Rain: सड़कों पर बारिश के दौरान भूलकर भी ना करें ऐसी लापरवाही, हो सकती है मौत, पढ़ें जरूरी खबर