Crime News: इन दिनों देश के कई राज्यों में बुलडोजर (Bulldozer) का यूज अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए किया जा रहा है. लेकिन महाराष्ट्र के सांगली में कुछ चोरों ने बुलडोजर का ऐसा यूज किया है. जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. दरअसल राज्य के सांगली जिले में चोर बुलडोजर से एक पूरी एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए है. बुलडोजर स एटीएम मशीन उड़ाने की ये पूरी घटना वहां लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें साफ तौर पर दरवाजा तोड़ बुलडोजर को ATM मशीन उखाड़ते हुए देखा जा सकता है.
चोरों ने बुलडोजर से उखाड़ी एटीएम मशीन
एक YouTube चैनल वायरल स्ट्रिंगर पर शेयर की गई इस क्लिप में एक शख्स एटीएम में एंट्री करते हुए दिख रहा है. फिर वो दरवाजा खोलकर पीछे हट जाता है. इसके बाद एटीएम में बुलजडोजर की एंट्री होती है. जो कांच के दरवाजे को तोड़ते हुए अंदर घुसता है और एटीएम मशीन को अपना निशाना बनाता है. फिर पूरी एटीएम मशीन को तहस-नहस कर दिया जाता है. जानकारी के मुताबिक, वारदात के समय एटीएम मशीन में 27 लाख रुपए थे.
पुलिस ने शुरू की जांच
बता दें कि ये घटना 23 अप्रैल की रात की है. पुलिस अधिकारियों का हवाला देते हुए वायरल स्ट्रिंगर ने यूट्यूब पर बताया कि. चोरों ने पास के एक पेट्रोल पंप से बुलडोजर चोरी किया था. फिलहाल एटीएम को बरामद कर लिया गया है और दोषियों को पकड़ने के लिए जांच जारी है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, नष्ट किया गया एटीएम एक्सिस बैंक का था.
नाचते हुए चोर का वीडियो हुआ था वायरल
इससे पहले यूपी के चंदौली जिले में एक दुकान के अंदर की वीडियो में नाचते हुए एक चोर ने सभी का ध्यान खींचा था. चोर के जश्न के पलों को देखकर नेटिज़न्स हैरान रह गए थे. कुछ देर डांस करने के बाद वो शटर और फर्श के बीच की छोटी सी ओपनिंग से रेंगते हुए बाहर निकला और फरार हो गया.