Mumbai: दशहरा रैली, विश्व कप मैच और मूर्ति विसर्जन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 15000 पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती
Dussehra 2023: मुंबई में कल विजयदशमी के अवसर पर रावण दहन किया जाएगा. इसके अलावा बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच विश्व कप का मैच भी खेला जाएगा. शिवसेना के दोनों गुटों की दशहरा रैली भी होनी है.
Mumbai Dussehra 2023: मुंबई में शिवसेना के दोनों गुटों की दशहरा रैली, क्रिकेट विश्व कप के एक मैच और नवरात्रि उत्सव के समापन पर देवी दुर्गा की मूर्तियों के विसर्जन के मद्देनजर मंगलवार को 15 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की रैली मंगलवार (24 अक्टूबर) को आजाद मैदान (दक्षिण मुंबई) में, जबकि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) की मध्य मुंबई के दादर में शिवाजी पार्क में दशहरा रैली होने वाली है. इन जगहों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे.
शाम के समय शुरू होंगी रैलियां
अधिकारी ने बताया कि पुलिस इन दो महत्वपूर्ण राजनीतिक रैलियों में पर्याप्त संख्या पुलिसकर्मियों को तैनात करने के लिए तैयार है. ये रैलियां शाम के समय शुरू होंगी. इन रैलियों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ शिवसेना और उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है. उन्होंने बताया कि मंगलवार (24 अक्टूबर) को दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच विश्व कप मैच का आयोजन किया जाएगा. यहां भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे.
प्रमुख स्थानों पर पुलिस तैनात की जा रही है
इसके अलावा, महानगर में नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव के समापन पर देवी दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन भी होगा. इस दौरान भी कानून-व्यवस्था बनाये रखने और भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. अधिकारी ने बताया कि विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर आते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस तैनात की जा रही है.
इतने पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती
उन्होंने बताया कि शहर में 12,449 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ 2,496 अधिकारियों, 45 सहायक पुलिस आयुक्तों, 16 उपायुक्तों और छह अतिरिक्त आयुक्तों को तैनात किया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस के अलावा, 33 राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) प्लाटून (प्रत्येक में लगभग 100 जवान), त्वरित प्रतिक्रिया दल और होमगार्ड को महानगर में कई कार्यक्रमों के लिए ड्यूटी पर लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Dasara Melava 2023: उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट की कल दशहरा रैली, दोनों करेंगे शक्ति प्रदर्शन