Maharashtra Rain Update: मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में मंगलवार सुबह भारी बारिश हुई और भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में मुंबई और उसके उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. एक सिविक अधिकारी ने कहा कि अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है. उन्होंने कहा कि शहर में मंगलवार सुबह आठ बजे समाप्त 24 घंटे की अवधि में औसतन 95.81 मिमी बारिश हुई, जबकि इसी अवधि के दौरान पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमश: 115.09 मिमी और 116.73 मिमी बारिश दर्ज की गई.


बताते चलें कि सिर्फ मुंबई नहीं पूरे महाराष्ट्र में बारिश से बुरा हाल है. कई जिलों में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अधिकारियों ने कहा कि मुंबई की लाइफ लाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेन सेवाएं मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे दोनों मार्गों पर सामान्य रूप से चल रही हैं. मुंबई और पड़ोसी जिलों के 75 लाख से अधिक यात्री प्रतिदिन लोकल ट्रेनों में यात्रा करते हैं. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि सभी कॉरिडोर पर ट्रेनें सुचारू रूप से चल रही हैं, हालांकि सीएसएमटी-कुर्ला-ठाणे खंड में बारिश हो रही है"


ED के सामने बयान दर्ज कराने के लिए पेश हुए मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे, ये है मामला


कई नदियों में बढ़ा जलस्तर


पिंगलाई नदी में आए उफान ने महाराष्ट्र के अमरावती जिले के निचले इलाकों में तबाही मचा दी है. नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में पानी घुस गया है. जानकारी के मुताबिक अमरावती में नंदगांव में कमर तक पानी नजर आ रहा है. वहीं महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में निर्मला नदी में आई बाढ़ ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. निर्मला नदी में आई बाढ़ से 27 गांवों का संपर्क आपस में टूट गया है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में तो भोगावती नदी सड़क पर बने पुल के ऊपर से बह रही है. कोल्हापुर में NDRF की टीमों को लगा दिया गया है, इसके साथ ही रत्नागिरी, पालघर और पनवेल में भी भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे ने बाढ़ की परिस्थितियों पर अपनी नजर बनाई हुई है, वो खुद  जिला कलेक्टरों के संपर्क में हैं. आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में पड़ोसी ठाणे जिले में भारी से बहुत भारी बारिश की भी भविष्यवाणी की है.


Maharashtra में भारी बारिश के चलते बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था, भिवंडी-ठाणे लिंक पर लगा भीषण जाम