Uddhav Thackeray Rally : मुंबई में CM उद्धव ठाकरे की आज महारैली, हिंदुत्व के मुद्दे पर MNS और बीजेपी को देंगे करारा जवाब
मुंबई में आज शिवसेना विशाल रैली का आयोजन कर रही है. इस रैली को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे संबोधित करेंगे. आज की रैली में उद्धव के निशाने पर राज ठाकरे और बीजेपी दोनों रहेंगे
![Uddhav Thackeray Rally : मुंबई में CM उद्धव ठाकरे की आज महारैली, हिंदुत्व के मुद्दे पर MNS और बीजेपी को देंगे करारा जवाब Mumbai: Today is the grand rally of CM Uddhav Thackeray, will give a befitting reply to Raj Thackeray and BJP on Hindutva. Uddhav Thackeray Rally : मुंबई में CM उद्धव ठाकरे की आज महारैली, हिंदुत्व के मुद्दे पर MNS और बीजेपी को देंगे करारा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/04/d77964b38e40b1501f682d27613ad6a3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई- शिवसेना (Shiv Sena) ने आज मुंबई (Mumbai) के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया है. गौरतलब है कि इस रैली को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे संबोधित करेंगे. दरअसल विपक्ष लगातार सरकार और उद्धव ठाकरे पर सवाल खड़े कर रहा है. इतना ही नहीं शिवसेना के हिंदुत्व पर भी सवाल उठ रहे है. इन्हीं सब का जवाब आज उद्धव ठाकरे रैली में देंगे. इसी के साथ सीएम उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए अपनी पार्टी के अभियान की शुरुआत भी रैली से करेंग, खासकर मुंबई में जहां बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव होने वाले हैं.
उद्धव ठाकरे शाम 7.30 बजे के बाद रैली को संबोधित करेंगे
बता दें कि महामारी शुरू होने के बाद से यह शिवसेना की पहली मेगा रैली होगी, और मुख्यमंत्री से हिंदुत्व और अन्य मुद्दों पर एमएनएस और भाजपा जैसे राजनीतिक विरोधियों से भिड़ने की उम्मीद है. यह रैली उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी पहली फिजिकल राजनीतिक रैली भी है. शिवसेना को रैली में भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है क्योंकि राज्य भर से समर्थकों रैली में शामिल हो रहे हैं. बता दें कि ठाकरे शाम 7:30 बजे के बाद रैली को संबोधित करेंगे, जबकि शिवसेना के अन्य वरिष्ठ नेता उनसे पहले संबोधन देंगे.
रैली से पहले उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने त्रयंबकेश्वर मंदिर में आरती की
वहीं उद्धव ठाकरे की रैली से पहले शुक्रवार को उनके बेटे और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे नासिक के पास त्रयंबकेश्वर मंदिर में आरती करते नजर आये. त्रयंबकेश्वर शिव जी के 12 ज्योतर्लिंगों में से एक है. वहीं सियासी हलकों में आदित्य ठाकरे की आरती को शिव सेना के उस प्रयास से जोडकर देखा जा रहा है जो वो अपने आपको हिंदुत्ववादी पार्टी बनाये रखने के लिये कर रही है. बता दें कि हाल के दिनों में ऱाज ठाकरे और नवनीत राणा की ओर से शिव सेना पर ये आरोप लगाया जा रहा है कि शिव सेना ने हिंदुत्व छोड दिया है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)