Mumbai Toll Tax News: महाराष्टार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सोमवार (14 अक्टूबर) को हुई शिंदे कैबिनेट बैठक में मुंबई आने वाले हल्के वाहनों को टोल टैक्स में पूरी तरह से छूट देने का निर्णय लिया. चुनाव से पहले ये सरकार का बड़ा ऐलान माना जा रहा है. 


एकनाथ शिंदे कैबिनेट के इस फैसले से हर दिन मुंबई आने वाले लाखों हल्के वाहन चालकों को सीधा फायदा मिलेगा. दरअसल, अभी तक मुंबई आने वाले हल्के वाहनों से 45 और 75 रुपये इन टोल टैक्स बूथों पर वसूला जा रहा था. वहीं सोमवार रात 12 बजे से इन वाहन चालकों को ये टैक्स नहीं देना पड़ेगा.


 






हर महीने होगी इतनी बचत
मुंबई आने वाले हल्के वाहनों से एक तरफ का टोल 40 रुपये वसूला जाता है, इस लिहाज से अगर ये महीने की सभी 30 दिन ट्रैवल करते हैं तो हल्के वाहन चालकों की हर महीने करीब 1200 रुपये की बचत होगी. इसके अलावा जो वाहन चालक हर महीने का 1355 रुपये का पास बनवाते हैं उनके 1355 रुपये बचेंगे.


हर दिन आते हैं इतने लाख हल्के वाहन
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दादाजी भुसे के मुताबिक मुंबई में हर दिन करीब 2 लाख 80 हजार हल्के वाहन प्रवेश करते हैं, जिनसे 45 और 75 रुपये टैक्स के रूप में वसूला जाता है.


महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार के इस फैसले को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि इन वाहनों को टैक्स से छूट सिर्फ एंट्री करने पर मिलेगी या एग्जिट पर भी मिलेगी.


ये भी पढ़ें


Mumbai Toll Tax Free: मुंबई आने वाली इन गाड़ियों पर अब नहीं लगेगा टोल टैक्स, शिंदे कैबिनेट का बड़ा फैसला