Mumbai Toll Tax: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे की सरकार ने मुंबई में टोल टैक्स में छूट देने का फैसला करते हुए लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार के इस फैसले से गाड़ी रखने वाले लाखों लोगों को फायदा पहुंचने वाला है. एक अधिकारी ने सोमवार (14 अक्टूबर) को कहा कि राज्य सरकार की ओर से मुंबई में एंट्री प्वाइंट के लिए प्रतिदिन घोषित टोल माफी से औसतन 2.8 लाख गाड़ियों को फायदा पहुंचने की संभावना है.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने मुंबई में एंट्री के लिए सभी 5 टोल बूथों पर हल्के मोटर वाहनों के लिए पूर्ण टोल माफी की घोषणा की है. टोल माफी सोमवार (14 अक्टूबर) आधी रात से लागू होगी.


मुंबई में 5 टोल बूथों पर 2.8 लाख गाड़ियों को फायदा


महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, ''हर दिन 3.6 लाख व्हीकल्स एलबीएस रोड और मुलुंड में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, ऐरोली क्रीक ब्रिज, दहिसर में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और वाशी क्रीक ब्रिगेड पर स्थित पांच टोल बूथों से गुजरते हैं. कुल 3.6 लाख गाड़ियों को इन पांच टोल प्लाजा को पार करना पड़ता है. इनमें से औसतन 2.8 लाख हल्के मोटर वाहन हैं.''


ट्रांसपोर्टर्स संगठन ने सौतेला व्यवहार का लगाया आरोप


हालांकि, ट्रांसपोर्टर्स के एक संगठन ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए उस पर बिरादरी के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की कोर कमेटी के अध्यक्ष बाल मलकीत सिंह ने कहा, ''मुंबई के लोगों को जरुरी सेवाएं देने में अहम भूमिका निभाने वाले इस क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार देखकर मुझे दुख होता है.''


उन्होंने मांग करते हुए कहा कि टोल माफी को कमर्शियल व्हीकल ऑपरेटरों तक बढ़ाया जाए. उन्होंने बॉर्डर चेकपोस्ट को खत्म करने की मांग भी दोहराई. बाल मलकीत सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में इन चेकपोस्ट को हटाने से राज्य और पूरे देश में परिवहन बिरादरी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र में MVA के सीएम चेहरे पर कांग्रेस का बड़ा बयान, बताया कब होगी घोषणा?