PM मोदी की रैली को लेकर मुंबई पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों का करें इस्तेमाल
Mumbai Traffic Advisory: मुंबई के शिवाजी पार्क में आज पीएम मोदी की एक रैली है. इस रैली में राज ठाकरे भी शामिल होंगे. इसे देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
PM Modi Rally in Shivaji Park: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूदा लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण से ठीक तीन दिन पहले शुक्रवार को मुंबई के दादर में शिवाजी पार्क में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने वाले हैं. रैली दादर के शिवाजी पार्क में होगी. रैली की देखते हुए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने दादर में शिवाजी पार्क के आसपास के क्षेत्र के लिए यातायात सलाह जारी की है.
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि सुबह 10 बजे से आधी रात तक विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी. हवाई और रेल यात्रियों को समय पर यात्रा सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक मार्गों की योजना बनाने की सलाह दी जाती है. 17 मई को दादर के शिवाजी पार्क में आयोजित 'जाहिर सभा' के मद्देनजर इसमें बड़ी संख्या में व्यक्तियों और वीवीआईपी के शामिल होने की उम्मीद है. WEH और EEH पर यातायात की भीड़ से बचने के लिए सुबह 10 बजे से आधी रात तक निम्नलिखित यातायात व्यवस्था लागू रहेगी.
In view of a ‘Jahir Sabha’ organised at Shivaji Park, Dadar on 17th May, a large number of individuals & VVIPs are expected to attend it.
— Mumbai Traffic Police (@MTPHereToHelp) May 16, 2024
To avoid traffic congestion on WEH & EEH following traffic arrangements will be in place from 10 am to midnight.#MTPTrafficUpdates pic.twitter.com/S8IADnimb6
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि, एडवाइजरी का उद्देश्य 17 मई को 'जाहिर सभा' कार्यक्रम के दौरान वाहनों की भीड़ को कम करना और सुचारू यातायात प्रवाह सुनिश्चित करना है. वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल मैच के साथ-साथ शिवाजी पार्क, दादर और फटाका ग्राउंड, बीकेसी में एक सार्वजनिक बैठक के कारण, मरीन ड्राइव, ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (ईईएच) और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (डब्ल्यूईएच) पर यातायात भीड़ होने की उम्मीद है. यहां बता दें, आज प्रधानमंत्री मोदी शिवाजी पार्क में रैली करेंगे. इस रैली में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: सीएम एकनाथ शिंदे के रोड शो में उद्धव गुट के समर्थकों ने लगाए नारे, मुख्यमंत्री ने यूं दिया जवाब