(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai: कल ताज में होगी G20 से जुड़ी बैठक, साउथ मुंबई की कई सड़कें 16 दिसंबर तक रहेंगी बंद
G-20 Meeting: मुंबई ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 13 दिसंबर, 2022 को G-20 सम्मेलन के माननीय सदस्य होटल ताज पैलेस का दौरा कर रहे हैं. इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर कई मार्ग बंद रहेंगे.
Mumbai Traffic Police: मुंबई के ताज होटल में कल यानी मंगलवार (13 दिसंबर) को होने वाली G-20 बैठक के लिए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के मुताबिक दक्षिण मुंबई की कई सड़कें 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक बंद रहेंगी.
ये मार्ग रहेंगे पूरी तरह बंद
मुंबई ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 13 दिसंबर, 2022 को G-20 सम्मेलन के माननीय सदस्य होटल ताज पैलेस का दौरा कर रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर छत्रपति शिवाजी महाराज मार्ग, पी. रामचंदानी मार्ग, बी.के. बोमन बेहराम मार्ग, एडम स्ट्रीट और महाकवि भूषण मार्ग पर यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी. आपातकालीन वाहनों को छोड़कर ये मार्ग सभी वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे.
हालांकि इन मार्गों पर जाने वाले यात्री अपनी यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- छत्रपति शिवाजी महाराज मार्ग पर जाने वाले यात्री मंगलवार को रीगल सर्कल से दक्षिण की ओर महाकवि भूषण मार्ग - ताज पैलेस - बोमन बेहराम रोड - अल्वा चौक - इलेक्टिक हाउस - एसबीएस रोड से जा सकते हैं.
- पी. रामचंदानी मार्ग के यात्री आज़मी रोड- भीड़ भंजन मंदिर-एसबीएस रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- बी.के. बोमन बेहराम मार्ग के यात्री बोमन बेहराम रोड - अल्वा चौक - इलेक्ट्रिक हाउस - एसबीएस रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- एडम स्ट्रीट का इस्तेमाल करने वाले यात्री बोमन बेहराम से - अल्वा चौक - इलेक्टिक हाउस - एसबीएस रोड का उपयोग कर सकते हैं.
- महाकवि भूषण मार्ग के यात्री रीगल सर्कल एसबीएस रोड मांडलिक रोड-बोमन बेहराम रोड - अल्वा चौक - इलेक्ट्रिक हाउस एसबीएस रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं
यह भी पढ़ें: Maharashtra: 'कभी सपने में भी नहीं सोच सकता', बयान पर विवाद और विरोध के बीच बोले राज्यपाल कोश्यारी