Mumbai Traffic Viral Video: स्कूटी पर सवार हुए पूरे 6 लोग, वीडियो वायरल होने पर Mumbai Police ने लिया एक्शन
Mumbai News: मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके से सामने आए इस वीडियो को देखने के बाद आपकी आंखेंं फटी की फटी रह जाएंगी. वीडियो के सामने आए ही पुलिस ने तुरंत इस पर कार्रवाई की.
Mumbai News: वैसे तो जीवन और मृत्यु ईश्वर के हाथों में होती है, लेकिन कभी-कभी लोग जानबूझकर अपनी मौत को दावत देते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को देखकर आपको हमारी बातों पर यकीन हो जाएगा. यातायात नियमों के अनुसार भारत में केवल दो लोगों को दोपहिया वाहन पर एक साथ बैठने की अनुमति है, लेकिन इस वीडियो में आप देखेंगे कि मुंबई की सड़कों पर दौड़ रही इस स्कूटी पर एक नहीं दो नहीं पूरे 6 लोग एक साथ सवारी कर रहे हैं.
मुंबई की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियां
वीडियो देखने के बाद आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. हैरानी की बाद ये है कि पांच लोग तो स्कूटी की सीट पर बैठे हैं जबकि छठा शख्स जगह न मिलने पर अंतिम शख्स के कंधों पर बैठा हुआ है. मुंबई के अंधेरी वेस्ट के स्टार बाजार के पास इस पूरे दृश्य को एक कार चालक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और मुंबई पुलिस और मुंबई ट्रैफिक पुलिस को टैग कर उसे ट्विटर पर पोस्ट कर दिया.
पुलिस ने लिया एक्शन
वीडियो वायरल होने के के बाद एमटीपी ने कहा कि उन्होंने टीएन नगर ट्रैफिक डिविजन को इस पूरे मामले की छानबीन करने के निर्देश दिये हैं. हालांकि इस मामले में कोई कार्रवाई हुई या नहीं फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. बता दें कि भारत में हर साल 5 लाख से अधिक सड़क हादसे होते हैं. ज्यादातर सड़क हादसों का कारण लोग स्वयं होते हैं.
यह भी पढ़ें:
Petrol Diesel Price: महाराष्ट्र बीजेपी ने प्रदेश की उद्धव सरकार पर लगाया क्रेडिट चुराने का आरोप