Mumbai Local Train Alert: मुंबई में नाइट कर्फ्यू और मिनी लॉकडाउन के बाद ट्रेन सेवाएं प्रभावित! जानें पूरी स्थिति
यदि आप मुंबईवासी हैं या मुंबई की लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले हैं, तो यह खबर आपके काम की है. इसे जान लेना आपके लिए आवश्यक होगा. मुंबई में ट्रेन सेवाएं अगले कुछ दिनों के लिए बाधित रहने वाली है.
Mumbai Local Train Alert: कोराेना संक्रमण और ओमिक्रोन के खतरे को लेकर मुंबई में चल रहे नाइट कर्फ्यू और मिनी लॉकडाउन के साथ अब मुंबई वासियों को एक और परेशानी का सामना करना पड़ेगा. मुबंई की जान कही जाने वाली लोकल की सेवाएं एक- दो घंटे नहीं बल्कि पूरे 36 घंटे तक प्रभावित रहेगी. जानकारी के मुताबिक पुल के नीचे ठाणे और विटवा रोड के बीच नई बिछाई गई पटरियों को काटकर मौजूदा डाउन और अप स्लो लाइनों से जोड़ा जाएगा.
यानी रात के कर्फ्यू और मिनी लॉकडाउन के साथ अब मुंबईवासियों को 8 जनवरी से 10 जनवरी तक 36 घंटे लंबे मेगा-ब्लॉक का भी सामना करना पड़ेगा. बता दें कि ठाणे-दीवा स्टेशनों पर 5वीं और 6वीं लाइन के काम के कारण मुंबई सेंट्रल रेलवे रूट पर ट्रेन की सेवाएं प्रभावित रहेंगी. इसकी वजह से सभी लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित होंगी. मेगा-ब्लॉक के दौरान, पुल के नीचे ठाणे और विटवा रोड के बीच नई बिछाई गई पटरियों को काट दिया जाएगा और मौजूदा डाउन और अप स्लो लाइनों से जोड़ा जाएगा.
मेगा-ब्लॉक के दौरान ये एक्सप्रेस ट्रेनें हैं रद्द रहेंगी
- 12112 अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस
- 12140 नागपुर-मुंबई सेवाग्राम एक्सप्रेस
- 17611 नांदेड़-मुंबई राजरानी एक्सप्रेस
- 11007/11008 मुंबई-पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस
- 12071/12072 मुंबई-जालना-मुंबई जनशताब्दी एक्सप्रेस
- 12109 /12110 मुंबई-मनमाड़-मुंबई पंचवटी एक्सप्रेस
- 11401 मुंबई-आदिलाबाद नंदीग्राम एक्सप्रेस
- 12123/12124 मुंबई-पुणे-मुंबई डेक्कन क्वीन
- 12111 मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस
- 12139 मुंबई-नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस
- 11139 मुंबई-गडग एक्सप्रेस
- 17612 मुंबई-नांदेड़राज्यरानी एक्सप्रेस
इसे भी पढ़ें :