Maharashtra News: शरद पवार (Sharad Pawar) गुट के विधायक और पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) की गाड़ी पर हमला मामले में मुंबई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. डोंगरी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी की पहचान श्रवण दुबे के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि हमले के समय गाड़ी श्रवण चला रहा था.आव्हाड पर उस वक्त हमला हुआ था जब वह ठाणे से मुंबई लौट रहे थे. 


पुलिस की ओऱ से बताया गया है कि जितेंद्र आव्हाड पर हमला करने से पहले श्रवण ने आरोपियों को लेकर उनकी गाड़ी का पीछा किया. क्राइम ब्रांच की पुलिस ने श्रवण को रायगढ़ से गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को डोंगरी पुलिस को सौंप दिया है और दोनों आरोपियों को शनिवार को ही कोर्ट में पेश किया जाएगा.


स्वराज संगठन ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
जितेंद्र आव्हाड के वाहन पर स्वराज संगठन के कार्य़कर्ताओं ने 1 अगस्त को हमला किया था. इस हमले के आरोप में संगठन के महासचिव धनंजय जाधव और अंक्रिश कदम के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. धनंजय राधव ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. जिसके बाद से ही पुलिस ने दोनों की तलाशी शुरू कर दी थी. आव्हाड के वाहन पर हुए हमले का वीडियो भी सामने आया था जिसमें उनके वाहन पर लाठी-डंडे से हमला होते देखा जा सकता है.


छत्रपति संभाजीराजे को लेकर दिए बयान से नाराजगी
बताया जा रहा है कि जब आव्हाड की गाड़ी पर हमला हुआ तो पुलिस का वाहन भी आरोपियों के पीछे था लेकिन इसके बावजूद तीन हमलावरों ने आव्हाड के वाहन पर हमला कर दिया. दरअसल, स्वराज संगठन छत्रपति संभाजीराजे को लेकर दिए गए बयान को लेकर आव्हाड से नाराज है. संगठन की मांग है कि आव्हाड को माफी मांगनी चाहिए.


य़े भी पढ़ें - महाराष्ट्र चुनाव से पहले CM एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे की हुई मुलाकात, क्या हैं मायने?