मुंबई के ताज होटल के पास सोमवार (6 जनवरी) को जब एक ही रंग एक ही मॉडल की दो गाड़ियों पर एक ही तरह का नंबर प्लेट दिखाई दिया तो सनसनी फैल गई. हर कोई दंग था कि आखिर ऐसा कैसे हुआ और यह दोनों कौन हैं जो एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर दो गाड़ियों पर लगाकर घूम रहे हैं.


एक का मालिक साकिर दूसरे का प्रसाद


घटना की जानकारी मिलते ही दोनों गाड़ियों और गाड़ियों के ड्राइवर को लेकर मुंबई पुलिस कोलाबा पुलिस स्टेशन पहुंची. दोनों ही ड्राइवर से पूछताछ की गई. पूछताछ में जो बात सामने आई वह काफी हैरान करने वाली थी. दोनों गाड़ियों में से एक गाड़ी के मालिक का नाम साकिर अली था तो दूसरी गाड़ी के मालिक का नाम प्रसाद कदम था.


बार-बार आ रहा था ई-चालान


साकिर अली का कहना है कि यह उनकी ओरिजिनल गाड़ी है. साकिर अली के दोस्त योगेंद्र शर्मा और संदीप यादव ने बताया कि कई बार उनके मित्र जिस रास्ते नहीं जाते थे वहां का भी चालान उनके मित्र की गाड़ी पर आ जाता था. उन्होंने बताया कि एक बार हमारे दोस्त के ड्राइवर को वह दूसरी गाड़ी दिखाई दे दी. इसके बाद उसने उसका फोटो निकाला और अली को भेज दिया. अली ने फिर वह फोटो हमारे ग्रुप में घुमाया और हम सब से मदद मांगी कि अगर यह गाड़ी कहीं दिखाई देती है तो जानकारी दें क्योंकि उसकी वजह से इन्हें बहुत बार ई-चालान आ रहा है.


ताज होटल के पास दिखी गाड़ी


इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज 11:30 के करीब हमारे मित्र जब एक पैसेंजर को ताज होटल के पास ड्रॉप कर रहे थे. इस दौरान इन्होंने यह दूसरी गाड़ी देखी. यह अपनी गाड़ी से निकले और उस गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. उसके पीछे दौड़े. लेकिन गाड़ी नहीं रुकी. आसपास के टैक्सी ड्राइवर ने भी इस गाड़ी को रोकने की कोशिश की लेकिन वह गाड़ी रोक नहीं रहा था. इसके बाद अली ने वहां पर खड़े पुलिस वाले को बताया कि यह गाड़ी चोरी कर ले जा रहा है. पुलिस ने उसे गाड़ी को रोका.


पूछताछ में दूसरी गाड़ी के चालक प्रसाद कदम ने खुलासा किया कि वो गाड़ी के लोन का EMI नहीं भर पाया था, जिसके चलते फाइनेंस कंपनी के लोग गाड़ी ना उठा ले जाएं, इसलिए कदम ने गाड़ी का नंबर बदला था. गाड़ी चलाने वाला कदम ही उस गाड़ी का मालिक है.


नंबर प्लेट के आखिरी अंक को बदला


इसके बाद प्रसाद कदम के ख़िलाफ़ मुंबई की कोलाबा पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपनी गाड़ी का आखिरी नंबर जो कि 3 था उसे कदम ने 8 कर दिया था. असली मालकी के गाड़ी का नंबर MH01EE2388 तो वहीं आरोपी ड्राइवर की गाड़ी का नंबर MH01EE2383 है.


Maharashtra: विरोध के बीच क्या मंत्री धनंजय मुंडे का इस्तीफा लेंगे अजित पवार? साफ हुई तस्वीर