Mumbai News: मध्य मुंबई के एनटॉप हिल इलाके में कई घंटों से लापता दो बच्चे इलाके में खड़ी हुई एक कार के अंदर मृत पाए गए. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरूवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने संदेह जताया है कि बच्चों की मौत संभवत: दम घुटने के कारण हुई. अधिकारी के मुताबिक कार अंदर से बंद थी और ऐसा लगता है कि बच्चे इसका दरवाजा नहीं खोल सके.


कार में मिली दो बच्चों की लाश
मुस्कान मोहब्बत शेख (5) और साजिद मोहम्मद शेख (7) बुधवार अपराह्न अपने घर के बाहर खेल रहे थे, जहां यह कार खड़ी थी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक जब बच्चे शाम तक घर नहीं लौटे तो उनके माता-पिता ने उनकी तलाश शुरू की. इसके बाद उन्होंने एनटॉप हिल पुलिस थाने में बच्चों की गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई.


कुछ घंटों के बाद, वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने बच्चों को कार के अंदर बेहोश हालत में देखा. इसके बाद कार के दरवाजे खोले गए और बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि बच्चों की दम घुटने से मौत हुई क्योंकि वे कार के अंदर बंद हो गए थे.


उन्होंने कहा कि पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस घटना के सिलसिले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है.


मुंबई में आग लगने की घटना
एक अन्य मामले की अगर बात करें तो मुंबई में किराने की एक दुकान में आग लग गई और उसमें बुरी तरह झुलस जाने से 70 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई है. अधिकारियों ने गुरूवार को यह जानकारी दी. नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि एंटॉप हिल इलाके के जय भवानी नगर में स्थित एक चॉल की एक मंजिला दुकान में बुधवार की रात करीब बारह बजे आग लगने की सूचना मिली थी.


ये भी पढ़ें: सुप्रिया सुले के लिए प्रचार में उतरीं बेटी रेवती सुले, बारामती में पवार परिवार में आर-पार