Mumbai Police Arrested Accused: मुंबई (Mumbai) में स्थित पांच सितारा ललित होटल (Five Star Lalit Hotel) को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में मुंबई पुलिस ने बुधवार को गुजरात (Gujarat) के वलसाड (Valsad) जिले से दो लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने सहार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक फोन करने वाले शख्स को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था. वलसाड पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने दो आरोपियों को पकड़ने में मुंबई पुलिस की मदद की.
जल्दी पैसा कमाने के लिये किया ये काम
वलसाड एसओजी के उप-निरीक्षक एल जी राठौर के मुताबिक दोनों को बुधवार को तड़के करीब तीन बजे वलसाड के वापी कस्बे से पकड़ा गया. दोनों की पहचान विक्रम सिंह और येशु सिंह के रूप में की गयी है. दोनों आरोपी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और वर्तमान में वापी में रहते हैं. एल जी राठौर ने कहा, “ दोनों आरोपी बिहार से हैं और वापी में छोटे-मोटे काम करते हैं. जल्दी पैसा कमाने के लिए उन्होंने एक होटल को बम से उड़ा देने की धमकी देने का विचार सोचा. फिर येशु ने अपने सिम कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन खोज की और मुंबई में ललित होटल के लैंडलाइन नंबर पर फोन किया.”
गुजरात पुलिस की मदद से आया हिरासत में
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पहले उन्होंने रिसेप्शनिस्ट से बात की और होटल को बम से उड़ा देने की धमकी दी. बाद में उन्होंने होटल प्रबंधक से बात की और होटल को बचाने के लिए प्रबंधन से पांच करोड़ रुपये की मांग की. एल जी राठौर ने कहा, “दोनों ने होटल प्रबंधक से पैसे लेकर सूरत आने को कहा था. होटल से शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम वापी आई और हमारी मदद से दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.“ उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए मुंबई ले गई क्योंकि प्राथमिकी वहां के सहार पुलिस थाने में दर्ज है.
Maharashtra News: गणेश उत्सव से पहले कोंकण क्षेत्र की सभी सड़कों की होगी मरम्मत, मंत्री ने दिए निर्देश