Mumbai: मुंबई की लोकल ट्रेन में दो महिलाओं के बीच झगड़ा हो गया. छोटी सी बात को लेकर शुरू हुआ ये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही महिलाओं ने एक दूसरे पर एफआईआर दर्ज करवा दी. मामले के बढ़ने के बाद रेलवे पुलिस ने अरेस्ट कर के मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया.
दोनों महिलाओं के बीच चलती ट्रेन में बहस शुरू हुई जो कि झगड़े में तब्दील हो गई. जानकारी के मुताबिक एक महिला जिसकी उम्र 34 वर्ष है, एक पत्रकार है जो कि बदलापुर की रहने वाली है, वहीं दूसरी महिला जिसकी उम्र 27 वर्ष है, एक आईटी प्रोफेशनल है. दोनों अब एक दूसरे पर अटेंप्ट टू मर्डर का केस दर्ज करवाया है.
ये मामला 12 जनवरी का है, दोनों ही महिलाएं बदलापुर लोकल के फर्स्ट क्लास डिब्बे में सफर कर रही थी. 27 वर्षीय महिला ट्रेन में उल्लासनगन से बैठीं थी और उसे बदलापुर उतरना था. इस बीच 34 वर्षीय महिला बार बार महिला पर गिर रही थी. इसी को लेकर बहस शुरू हुई. 27 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया की दूसरी महिला लगातार उस पर गिर रही थी और आपत्ति दर्ज करवाने के बाद उसने गाली-गलौज शुरू कर दी. 27 वर्षीय महिला ने कई बार उनसे गाली न देने के लिए कहा लेकिन दूसरी महिला नहीं मानी और उसने हाथापाई शुरू कर दी.
सीनियर इंस्पेक्टर ने मामले को लेकर कहा, ''27 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि दूसरी महिला ने उसे चलती ट्रेन से धक्का देने का प्रयास किया. वहीं 34 वर्षीय महिला ने भी दूसरी महिला पर यही आरोप लगाया है. हमने दोनों ही महिलाओं पर जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज किया है.''
दोनों ही महिलाओं को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जिसके बाद दोनों को ही जेल भेज दिया गया है. जान से मारने की कोशिश के मामले में मजिस्ट्रेट बेल नहीं दे सकते इसलिए दोनों ही महिलाएं तब तक जेल में रहेंगी जब तक की सेशन कोर्ट से उन्हें बेल नहीं मिल जाती.
ये भी पढ़ें
Mumbai Extortion Case: डिप्टी सीएम अजीत पवार के नंबर से मांगते थे फिरौती, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़
Sharad Pawar: बीजेपी पर शरद पवार का तीखा हमला, कहा- रोज पार्टी बदल रहे नेता
Mumbai cooperative bank Election : बीजेपी को झटका, अध्यक्ष पद पर शिवसेना और कांग्रेस को मिली जीत