Mumbai: जन्मदिन की पार्टी में मौत की दावत! शराब को लेकर पहले हाथापाई और फिर हत्या
Maharashtra Crime: पुलिस ने इस मामले में मृतक के तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों ने पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. घटना बीते 26 जून की रात की है.
![Mumbai: जन्मदिन की पार्टी में मौत की दावत! शराब को लेकर पहले हाथापाई और फिर हत्या Mumbai Ulhasnagar Crime Birthday Boy Was Killed After Friends threw from fourth floor Dispute over Alcohol In Maharashtra Mumbai: जन्मदिन की पार्टी में मौत की दावत! शराब को लेकर पहले हाथापाई और फिर हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/03/ee369fe00a9a6d9e5b03293ce3e9b7181719945203376129_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Birthday Boy Was Killed In Maharashtra: मुंबई से सटे उल्हासनगर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां दोस्तों के बीच चल रही बर्थडे पार्टी में पहले शराब को लेकर विवाद हुआ. फिर बात इतनी आगे बढ़ती चली गई कि जन्मदिन मातम में बदल गया. शराब को लेकर हुई कहासुनी के बाद बर्थडे बॉय और उसके दोस्तों के बीच हाथापाई हुई. फिर दोस्तों ने मिलकर बर्थडे बॉय को चौथी मंज़िल से नीचे फेंक दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले में मृतक के तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों ने पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. घटना बीते 26 जून की रात की बताई जा रही है.
जन्मदिन की पार्टी में मौत की दावत!
उल्हासनगर के चिंचपाडा इलाके में रहनेवाला एक युवक जिसकी पहचान कार्तिक वायाल के रूप में की गई है. वो अपने तीन दोस्त नीलेश क्षीरसागर, सागर काले और धीरज यादव के साथ जन्मदिन मना रहा था. चारों दोस्त मिलकर पार्टी कर रहे थे. इसी बीच कार्तिक वायाल (जन्मदिन वाला युवक) ने अपने दोस्तों से शराब की मांग की. इस पर कार्तिक के दोस्तों ने उसे ये कहकर मना कर दिया कि वो और अधिक शराब ना पिए.
शराब को लेकर दोस्तों के बीच हुआ झगड़ा
दोस्तों ने कार्तिक से कहा कि उसने पहले ही ज्यादा शराब पी ली है इसलिए और अधिक शराब पीने से कार्तिक के सेहत को नुकसान हो सकता है. इसी बात से नाराज कार्तिक ने अपने दोस्त नीलेश क्षीरसागर के सिर पर शराब की बोतल मार दी, जिससे नीलेश बुरी तरह से जख्मी हो गया. फिर कार्तिक और तीनों दोस्तों के बीच में विवाद इतना बढ़ता चला गया है कि दोस्तों ने उसे बिल्डिंग के चौथी मंजिल से उठाकर नीचे फेंक दिया.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन उसके बाद पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तब आरोपियों ने पुलिस से सामने सारा राज उगल दिया और अपना गुनाह कबूल कर लिया.
ये भी पढ़ें:
पुणे पोर्श केस: कोर्ट ने नाबालिग आरोपी के पिता और दादा को इस मामले में दी जमानत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)