Mumbai Undersea Coastal Road Tunnel Leakage: मुंबईकरों का सफर सुपरफास्ट करने वाला कोस्टल रोड चर्चा में आ गया है. उद्घाटन के महज 2 महीने बाद मुंबई की समुद्र के नीचे कोस्टल रोड टनल में रिसाव होने की बात सामने आई है. बारिश के पहले ही कोस्टल रोड लीकेज होने का मामला सामने आने के बाद अब प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी और पुलिस के साथ मुंबई कोस्टल रोड का जायजा लिया.


सीएम शिंदे ने कहा, ''जहां पर लीकेज है उस जगह इंजेक्शन के जरिए ये लीकेज बंद किया जाएगा.'' इसके साथ ही कई जगह ज्वाइंट के प्वाइंट पर लीकेज है वह जल्द से जल्द भरने के आदेश सीएम ने दे दिए है. मार्च महीने में मुंबई में कोस्टल रोड की एक लेन को आम जनता के लिए खोल दिया गया था.


मुंबई कोस्टल रोड टनल में रिसाव


कोस्टल रोड के खुलने के दो महीने बाद, पानी का रिसाव देखा गया है. दीवारों और छत से पानी रिस रहा है. विशेष रूप से प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर के पास यह लीकेज है. दीवारों के दोनों तरफ रिसाव दिखाई दे रहा है. ऊपर की स्लैब भी गीली दिखाई दे रही है. लगातार पानी के रिसाव से दीवारों पर लगा पेंट उखड़ गया है. 




सीएम एकनाथ शिंदे की बैठक


बारिश के पहले महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे मीटिंग के ऊपर कई मीटिंग ले रहे हैं. सीएम शिंदे खुद मुंबई के कई इलाकों में जाकर नाले की सफाई का भी जायजा ले रहे हैं. लगातार बारिश होने की वजह से मुंबई की यातायात व्यवस्था पर गहरा असर पड़ता है. इस वजह से मुंबईकरों की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़कों पर पानी भरने से मुंबई की जनता को बस और ट्रेन यातायात पर असर का सामना करना पड़ता है. मुंबईकरों को सफर करने में कोई दिक्कत न हो इसलिए सीएम ने सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई और सभी को जरुरी दिशा निर्देश दिए गये है. 


मुंबई महानगरपालिका चुनाव पर नजर!


लोकसभा चुनाव के बाद अब सभी पार्टियां अब स्थानीय चुनाव पर नजर बनाई हुई है. महाराष्ट्र में मुंबई महानगरपालिका का चुनाव होना बाकी है. विधानसभा चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव के बाद अब नतीजों का इंतजार है. इस बार मुंबई जैसे शहर में वोटिंग परसेन्टेज कम होना भी चिंता की बात रही. फिलहाल मुंबई जैसे शहर में हर छोटे छोटे काम पर भी राज्य सरकार की नजर है.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र में किसे कितनी सीटें? ज्योतिषी के आंकड़ों ने चौंकाया, अजित पवार पर किया बड़ा दावा