Mumbai University Admission 2022: मुंबई के डिग्री कॉलेजों में एडमिशन के लिए इस तारीख को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट, अभी भी कर सकते हैं अप्लाई
Mumbai University Admission 2022 Merit List: मुंबई के डिग्री कॉलेजों में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जल्द ही जारी होने वाली है. हालांकि एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट में भी अभी समय बचा है.
![Mumbai University Admission 2022: मुंबई के डिग्री कॉलेजों में एडमिशन के लिए इस तारीख को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट, अभी भी कर सकते हैं अप्लाई Mumbai university Admission 2022 Mumbai Degree College to release 1st merit list on 29 June 2022 know details Mumbai University Admission 2022: मुंबई के डिग्री कॉलेजों में एडमिशन के लिए इस तारीख को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट, अभी भी कर सकते हैं अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/01/b4758b5b4c36f91796079561aad6967b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai University UG Admission 2022 First Merit List To Release On This Date: मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University) ने डिग्री कॉलेजों में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट (Mumbai Colleges First Merit List) जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है. मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University Admission 2022) के अंडर आने वाले करीब 800 कॉलेज (Mumbai Colleges) अपनी पहली मेरिट लिस्ट 29 जून 2022 के दिन जारी करेंगे. बता दें कि इस बार कई बोर्ड्स की परीक्षाएं (Board Exams 2022) काफी देर से हुईं और कइयों का तो रिजल्ट भी अभी तक घोषित नहीं हुआ है. इस कारण से यूनिवर्सिटीज में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन की प्रक्रिया भी धीमी गति से आगे बढ़ रही है.
इस तारीख को जारी होंगी बाकी मेरिट लिस्ट -
इसी वजह से मुंबई यूनिवर्सिटी और एफिलेटेड कॉलेजेस (Mumbai University & Mumbai Degree Colleges) में इस बार एडमिशन के लिए अभी तक आवेदन किया जा सकता है और पहली मेरिट लिस्ट भी तुलनात्मक लेट रिलीज हो रही है. पहली मेरिट लिस्ट 29 जून को जारी होगी. इसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट 07 जुलाई और तीसरी मेरिट लिस्ट 14 जुलाई 2022 के दिन जारी की जाएगी.
इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन –
कई स्टेट बोर्ड और सेंट्रल बोर्ड के रिजल्ट अभी तक जारी न होने के कारण आवेदन की अंतिम तारीख अभी बाकी है. अभी कैंडिडेट्स 25 जून तक विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड ऐसे बोर्ड्स हैं जिनके नतीजे अभी तक नहीं आए हैं. इस बार यूनिवर्सिटी ने छात्रों के लिए सीटें भी बढ़ायी हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)