Mumbai University UG Admission 2022 First Merit List To Release On This Date: मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University) ने डिग्री कॉलेजों में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट (Mumbai Colleges First Merit List) जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है. मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University Admission 2022) के अंडर आने वाले करीब 800 कॉलेज (Mumbai Colleges) अपनी पहली मेरिट लिस्ट 29 जून 2022 के दिन जारी करेंगे. बता दें कि इस बार कई बोर्ड्स की परीक्षाएं (Board Exams 2022) काफी देर से हुईं और कइयों का तो रिजल्ट भी अभी तक घोषित नहीं हुआ है. इस कारण से यूनिवर्सिटीज में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन की प्रक्रिया भी धीमी गति से आगे बढ़ रही है.


इस तारीख को जारी होंगी बाकी मेरिट लिस्ट -


इसी वजह से मुंबई यूनिवर्सिटी और एफिलेटेड कॉलेजेस (Mumbai University & Mumbai Degree Colleges) में इस बार एडमिशन के लिए अभी तक आवेदन किया जा सकता है और पहली मेरिट लिस्ट भी तुलनात्मक लेट रिलीज हो रही है. पहली मेरिट लिस्ट 29 जून को जारी होगी. इसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट 07 जुलाई और तीसरी मेरिट लिस्ट 14 जुलाई 2022 के दिन जारी की जाएगी.


इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन –


कई स्टेट बोर्ड और सेंट्रल बोर्ड के रिजल्ट अभी तक जारी न होने के कारण आवेदन की अंतिम तारीख अभी बाकी है. अभी कैंडिडेट्स 25 जून तक विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड ऐसे बोर्ड्स हैं जिनके नतीजे अभी तक नहीं आए हैं. इस बार यूनिवर्सिटी ने छात्रों के लिए सीटें भी बढ़ायी हैं.


यह भी पढ़ें:


Gujarat Lineman Recruitment 2022: गुजरात में लाइनमैन के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई 


Bihar Head Teacher Exam 2022: बिहार हेड टीचर भर्ती परीक्षा स्थगित, 40 हजार से अधिक पदों के लिए अब इस तारीख पर होगा एग्जाम