Mumbai University Senate Election: मुंबई यूनिवर्सिटी में 22 सितंबर को 10 सीटों पर होने वाले सीनेट चुनाव एक बार फिर स्थगित कर दिए गए हैं. दरअसल, सीनेट चुनाव में पहले ही दो साल से ज्यादा की देरी हो चुकी है. लंबे विलंब के बाद 22 सितंबर को कुल 10 सीटो पर 28 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने वाले थे लेकिन चुनाव से ठीक एक दिन पहले इसे एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है. वहीं अब इसको लेकर एबीवीपी ने सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है.


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक्स हैंडल पर लिखा गया, "विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अंतिम समय में मुख्यमंत्री के दबाव में आकर अस्थायी अवधि के लिए चुनाव प्रक्रिया को स्थगित करना लोकतंत्र की हत्या है." एबीवीपी के कोंकण क्षेत्र मंत्री संकल्प फलदेसाई ने चुनाव रद्द होने को लेकर कहा सुचारू चुनाव प्रक्रिया संचालित करने में लगातार विफल रहने वाले विश्वविद्यालय का यह फैसला ग्रेजुएट्स का अपमान है.


रद्द करने का नहीं बताया कारण
मुंबई यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रेस रिलीज जारी कर इस इस बात की जानकारी दी गई है. हालांकि चुनाव क्यों रद्द किया गया इसको लेकर कोई जानकारी यूनिवर्सिटी के तरफ से साझा नहीं की गई है. सीनेट चुनाव में सीधा मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच है.


10 में से 10 सीट जीतने का किया दावा
यूनिवर्सिटी द्वारा सीनेट चुनाव स्थगित किए जाने पर शिवसेना यूबीटी नेता वरुण सरदेसाई ने कहा कि चुनाव से एक दिन पहले एक बार फिर सीनेट चुनाव स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने दावा किया कि युवासेना 10 में से 10 सीटें जीतेगी. इस बात से सरकार घबरा गई है.


वरुण सरदेसाई ने आगे कहा कि पिछले साल भी यही किया था. उसके बाद शुरुआत से चुनाव की पूरी प्रक्रिया फिर से की गई थी. मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन करवाया गया था. चुनाव करवाने को लेकर सूचना जारी की गई थी, लेकिन एक बार फिर डर गए.


ये भी पढ़ें


महाराष्ट्र में चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, अशोक चव्हाण के करीबी कांग्रेस में शामिल