BMC Vaccination Camp: बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मंगलवार को कहा कि 15-18 वर्ष के किशोरों का ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण किया जाए. बीएमसी ने टीकाकरण के लिए शहर के जूनियर कॉलेजों के अलावा निजी और सरकारी स्कूलों में भी टीकाकरण कैंप लगाने की बात कही है. अब तक मुंबई में 15 से 18 वर्ष के 20 फीसदी किशोरों को ही टीका दिया गया है.
जल्द हो वैक्सीनेशन
देश में तीन जनवरी को 15 से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण शुरू किया गया है. वहीं 18 जनवरी तक कुल 1,90,237 किशोंरो का टीकाकरण किया गया है. मंगलवार को बीएमसी ने बताया कि मुंबई में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का 9.18 लाख टीका दिया जाना है. वहीं अबतक केवल 20 फीसदी किशोरों का टीकाकरण किया गया है. इस अभियान में तेजी लाने के लिए हर स्कूल परिसर में टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा. बीएमसी के अतिरिक्त नगर आयुक्त और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रभारी सुरेश काकानी ने कहा कि स्कूलों के लिए अनिवार्य किया जाएगा कि वे छात्रों को जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण करवाएं. ये व्यवस्था जूनियर कॉलेजों में भी की जाएगी. ये फैसला मंगलवार को बीएमसी में पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में हुई समीक्षा बैठक में लिया गया. इस बैठक में किशोरों का ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करने पर जोर दिया गया.
क्या है नियम
बैठक के बाद काकानी ने बताया कि 125 निजी स्कूलों में कैंप लगाने का आदेश दिया गया है, वहां जल्द ही कैंप लगाए जाएंगे. अब निजी स्कूल इस आदेश के बाद निजी अस्पतालों की सहायता से टीकाकरण कैंप लगाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी स्कूल में पर्याप्त छात्र संख्या नहीं है तब वे अपने वार्डों में नजदीकी स्कूलों और जूनियर कॉलेजों के साथ टीकाकरण शिविर की व्यवस्था कर सकता है. बता दें कि भारत सरकार के नियम के अनुसार किशोरों को केवल कोवैक्सीन ही लगाई जानी है. बीएमसी ने अब तक अपने नौ टीकाकारण केंद्रों पर किशोरों के लिए अलग से टीकाकरण की व्यवस्था की है.
ये भी पढ़ें-