Maharashtra News: मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल (KEM) अस्पताल का अनोखा कारनाम सामने आया है. इस अस्पताल ने मरीजों की रिपोर्ट से पेपर प्लेट (Paper Plate) बनवा दी है. पेपर प्लेट की तस्वीर और वीडियो बाहर आते ही अब अस्पताल सवालों के घेरे में है. हालांकि अस्पताल की तरफ से सफाई भी आई है. उसका कहना है कि यह मरीजों की रिपोर्ट से नहीं बनाई गई है.
मरीजों की रिपोर्ट से बनी पेपर प्लेट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ऑनलाइन शेयर किए गए एक वीडियो में मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल में मरीजों की रिपोर्ट को कागज की प्लेट के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. प्लेटों पर अस्पताल का नाम, मरीज का विवरण और चिकित्सा प्रक्रिया जैसी जानकारी दर्ज है.
अस्पताल की डीन डॉ. संगीता रावत ने साफ किया कि ये प्लेटें मरीज की रिपोर्ट से नहीं बनाई गई है. ये मरीज की रिपोर्ट नहीं है. ये सीटी स्कैन के पुराने फोल्डर हैं. हालांकि पेपर प्लेट पर प्रोसिजर का नाम सीटी स्कैन लिखा हुआ है लेकिन उस पर मरीज का नाम होने पर अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. इसलिए सवाल उठाए जा रहे हैं कि कहीं यह मरीज की रिपोर्ट से तो नहीं बनाई गई है.
शिवसेना-यूबीटी ने उठाया मुद्दा
उधर, बीएमसी की पूर्व मेयर और शिवसेना-यूबीटी की नेत्री किशोर पेडनेकर ने इस मुद्दे को उठाया है. उन्होंने वीडियो 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए बीएमसी से कहा, ''ये क्या हो रहा है? जागो प्रशासन. इतना आंख मूंदकर काम मत करो.'' रद्दी से सामान बनाने का नियम यह कहता है कि उसे पूरी तरह क्रश कर देना चाहिए लेकिन यह पेपर प्लेट बिना क्रश किए ही बना दी गई. जिन लोगों को यह पेपर प्लेट मिली है वे भी सवाल उठा रहे हैं. ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि अस्पताल के कुछ लोगों को नोटिस भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में हिट एंड रन का एक और मामला, मुंबई के वर्ली में कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत