Mumbai Violence: मुंबई में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान दो गुटों के बीच झड़प, जमकर हुआ पथराव, तस्वीरें आईं सामने
Ram Navami Shobhayatra: डीसीपी ने बताया, रामनवमी के जुलूस यात्रा के दौरान कुछ अज्ञात लोगों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. कुछ वक्त के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी लेकिन अब सब ठीक है.
Mumbai Ram Navami Shobhayatra: मुंबई में मलाड (Malad) इलाके में हिंदू संगठनों द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस बार भी रामनवमी पर शोभा यात्रा निकाली गई थी. यह शोभायात्रा मालवानी इलाके से गुजरी तो दो पक्ष आमने सामने आ गए. शोभा यात्रा के आयोजकों का कहना है की उनपर पत्थरबाजी हुई. घटना के बाद पुलिस ने भीड़ को अलग-अलग किया. स्थानीय लोगों ने भी भीड़ को अलग-अलग किया.
बीजेपी नेता ने किया पुलिस स्टेशन का घेराव
बीजेपी नेताओं ने मालवानी पुलिस स्टेशन का घेराव भी किया. बीजेपी नेता द्वारा कई घायल युवकों को उनके मेडिकल रिपोर्ट के साथ पुलिस स्टेशन में पेश किया गया. फिलहाल अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. घटना के बाद पत्थरबाजी और झड़प की अलग-अलग तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. मुंबई के मलाड में रामनवमी के शोभायात्रा में जो बवाल हुआ है. उसके वीडियो है. वीडियो में पत्थर फेकते हुए पत्थरबाज कैद हो गया है. मलाड के मालवानी इलाके के कई वीडियो सामने आ चुके हैं.
Maharashtra | Tension prevailed for some time during the Ram Navami procession in Malvani area but the police handled it & the situation is under control. One person suffered minor injuries in the incident. Legal action is being taken & further probe is underway: Ajay Bansal, DCP… pic.twitter.com/KXMrNO3zLi
— ANI (@ANI) March 31, 2023
कितने लोग हुए घायल?
इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं. डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि, रामनवमी के जुलूस यात्रा के दौरान कुछ अज्ञात लोगों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. कुछ वक्त के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी लेकिन हमने जल्द ही स्तिथि पर काबू पा लिया. इस पूरे घटना में एक शख्स घायल हुआ है. आगे की करवाई जारी है.
ये भी पढ़ें: Watch: सिर पर भगवा गमछा, बुलेट की सवारी और.... सांसद नवनीत राणा का ये अंदाज आपने देखा क्या?