Video: मुंबई में सेवरी रेलवे स्टेशन पर युवक ने किया खतरनाक स्टंट, रेलवे ने दी नसीहत, तलाश जारी
Mumbai News: ट्रेनों में स्टंट करने वालों को अब सावधान होने की जरूरत है. खतरनाक स्टंट करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. एक युवक के स्टंट का वीडियो वायरल होने पर रेलवे ने चेतावनी जारी की है.
![Video: मुंबई में सेवरी रेलवे स्टेशन पर युवक ने किया खतरनाक स्टंट, रेलवे ने दी नसीहत, तलाश जारी Mumbai Viral Video dangerous stunt on Sewri railway station Indian Railway issued warning Video: मुंबई में सेवरी रेलवे स्टेशन पर युवक ने किया खतरनाक स्टंट, रेलवे ने दी नसीहत, तलाश जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/f903911f265c53cffbdf92ec5a81606b1721016802417359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुंबई के सेवरी रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक चलती लोकल ट्रेन में चढ़ते समय स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मध्य रेलवे की तरफ से सख्त चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को मामला दर्ज कर उसे पकड़ने के आदेश दिए गए हैं. जिसके बाद से आरोपी युवक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.
‘ऐसे खतरनाक कृत्यों के परिणाम घातक हो सकते हैं’
मध्य रेलवे की तरफ से एक विज्ञप्ति जारी कर लोगों से ऐसे असुरक्षित कृत्यों से बचने की अपील की गई है जिससे उनको और अन्य यात्रियों की जान को खतरा हो. इसके साथ ही इस बात पर जोर दिया गया है कि ऐसे खतरनाक कृत्यों के परिणाम घातक हो सकते हैं. स्टंट करने वाले लोग अपनी और अन्य यात्रियों की जान खतरे में डालते हैं.
#Mumbai
— मुंबई Matters™ (@mumbaimatterz) July 14, 2024
Attn : @RailMinIndia @drmmumbaicr @grpmumbai @RPFCR @Central_Railway @cpgrpmumbai
Such Idiots performing Stunts on speeding #MumbaiLocal trains are a Nuisance just like the Dancers inside the trains.
Should be behind Bars.
Loc: Sewri Station.#Stuntmen pic.twitter.com/ZWcC71J44z
यात्रियों की सुरक्षा भारतीय रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है. रेलवे अधिकारी यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अपने आवश्यक उपाय जारी रखेंगे. इसके साथ ही आम लोगों, यात्रियों से अपील की गई है कि वो ट्रेनों या रेलवे स्टेशनों पर स्टंट करने वालों की शिकायत तुरन्त 9004410735 पर दें.
कोंकण रेलवे मार्ग पर रेल सेवाएं बाधित
वहीं दूसरी तरफ रविवार को तेज बारिश व भूस्खलन की वजह से कोंकण रेलवे मार्ग की रेल सेवाएं बाधित हो गई. रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आई. विन्हेरे रायगढ़ और दीवान खावती रत्नागिरी स्टेशनों के बीच एक सुरंग के बीच बाहर भूस्खलन की घटना हुई. गनीमत यह रही है कि उस समय वहां से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी. घटना के बाद कोंकण रेलवे मार्ग पर चलने वाली 5-6 ट्रेनों को रोक दिया गया. जिसके बाद पटरी साफ करने के लिए कर्मचारियों और मशीनों का वहां ले जाया गया.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: 'जब तक हम जिंदा हैं, कोई भी...', बारामती में विपक्ष पर जमकर बरसे डिप्टी CM अजित पवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)