Women Singing in Mumbai Local Train: अगर आपने मुंबई लोकल में सफर किया है तो आप यहां हर तरह के लोगों से मिल सकते हैं. मुंबई की लोकल मुंबई के लोगों की जान है. मुंबई लोकल से अक्सर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, मुंबई लोकल में सीटों के लिए लड़ना हो या ट्रेन के अंदर बैठकर सब्जी बनाना हो ऐसी कई तरह की वीडियो वायरल हो चुकी है और आज भी हम आपको एक वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं.


महिला के गाना गाने का वीडियो वायरल
मुंबई लोकल से एक बेहद ही खूबसूरत वीडियो सामना आया है. यह एक महिला का वीडियो है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. born2convey (प्रोफाइल नाम) नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, 'आज ट्रेन में इस महिला से मुलाकात हुई. वह कैंसर सर्वाइवर हैं. वह अपने अस्तित्व के लिए ट्रेन में गाती हैं और अन्य कैंसर रोगियों की भी मदद करती हैं. उनकी आवाज बेहद ही खूबसूरत है.






वीडियो में क्या है?
पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हां, मैंने भी उसे देखा था. वह विनम्रता से इस नेक काम के लिए योगदान मांगती हैं और किसी को मजबूर नहीं करतीं. कैंसर रोगियों के प्रति उनके काम की सराहना करें.' वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला माइक लेकर मुंबई की लोकल में सफर कर रही है. और गाना गए रही है. गाना सुनकर महिला की मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं और और उन्हें पैसे दे रहे हैं. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है.


आपने अक्सर ट्रेन के अंदर लोगों को चन्दा मांगते हुए जरूर देखा होगा. कई बार लोग सामने वाले पर यकीन नहीं करते हैं और उनकी कोई मदद नहीं करते हैं. लेकिन दान मांगते समय इस महिला के इरादे काफी नेक हैं. ये महिला हर रोज मुंबई की लोकल में माइक्रोफोन और लाउडस्पीकर के साथ एंट्री करती है और गाना गाकर सबका मनोरंजन करती है. गाना सुनकर लोग उनकी मदद के लिए आगे आते हैं और उन्हें दान देते हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: हाथ से शिवसेना और धनुष बाण निकलने के बाद उद्धव ठाकरे ने बुलाई बैठक, सभी विधायक और नेता रहेंगे मौजूद