Viral CCTV Video: मुंबई के एक अपार्टमेंट में दो लड़कियों की इस हरकत की वजह से लोगों में बहुत आक्रोश है. एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें दो लड़कियां एक बिल्डिंग में जाकर पहले तो डोरबेल बजाती हैं इसके बाद वो बाहर से गेट को बंद करने की भी कोशिश करती हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद इंटरनेट पर दोनों लड़कियों की आलोचना हो रही है और लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.


एक यूजर ने दी जानकारी
एक एक्स यूजर श्रेष्ठ पोद्दार ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'कल रात 2.30 बजे 2 लड़कियां मेरी बिल्डिंग में दाखिल हुईं और उसने कई बार डोरबेल बजाए और बाहर से डोर लॉक करने की कोशिश की. एक लड़की इस हरकत को अपने कैमरे में कैद करती हुई भी दिखी. इस फ्लैट में ज्यादातर 55 साल से अधिक के और वरिष्ठ लोग रहते हैं. लड़कियों को पता था की यहां सीसीटीवी कैमरा लगा है. कुछ समय पहले यहां एक सुरक्षा गार्ड हुआ करता था. कल रात 2.30 बजे, कई दरवाजों की घंटियां (डोरबेल) बजने से मेरी मां और मैं घबरा गए. सीसीटीवी में मेमोरी (Memory) की समस्या थी इसलिए यह 'ऑफलाइन' था. खिड़कियों से कोई नजर नहीं आ रहा था.'


लड़कियों की हुई पहचान
शख्स ने आगे बताया, 'मैंने सुबह सीसीटीवी कैमरा ठीक किया. हैरानी की बात यह है कि वहां दो लड़कियां थी, जो नशे में लग रही थीं. वो सीसीटीवी को देख रही थीं. वे सीढ़ियों से ऊपर जा रही थी और नेम प्लेट को पढ़ रही थीं. ये लड़कियां लगातार डोरबेल बजा रही थी और बाहर से गेट को बंद करने की कोशिश कर रही थी. यहां ज्यादातर वृद्ध और वरिष्ठ लोग रहते हैं. आम तौर पर, मैं इसे नजरअंदाज कर देता. हालांकि, वहां सीसीटीवी कैमरा लगा है ये जानने के बावजूद लड़कियां इस इसे अपने फोन में रिकॉर्ड कर रही थी. उसे पक्का लगा होगा कि ये 'कूल' है.' यूजर ने आगे की जानकारी देते बताया कि लड़कियों की पहचान हो गई है और उन्हें फटकार लगाई गई है. निवासियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज न कराने का फैसला किया है.


ये भी पढ़ें: Maratha Reservation: मराठा आरक्षण पर महाराष्ट्र सरकार के फैसले से नारायण राणे असहमत, बोले- 'इसका मतलब OBC पर अतिक्रमण...'