Mumbai Viral Video: बोरीवली में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान एक महिला प्लेटफॉर्म पर चलती ट्रेन के पास जा गिरी. तभी वहां मौजूद आरपीएफ पुलिस तुरंत हरकत में आई और उस महिला को अपनी जान पर खेलकर बचाया. चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान असंतुलित हुई महिला को बचाने का वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया है.


वीडियो हुआ वायरल
आरपीएफ पुलिस द्वारा महिला की जान बचाने को लेकर लोग पुलिस वाले की तारीफ कर रहे हैं. इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को वेस्टर्न रेलवे ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'बोरीवली में चलती ट्रेन में सवार होने के प्रयास में प्लेटफॉर्म पर खतरनाक तरीके से ठोकर खाने और फिसलने के दौरान आरपीएफ पुलिसकर्मी एक महिला के लिए रक्षक बन गए.'






बीते दो नवंबर को भी कुछ ऐसा ही हुआ था
कुछ ऐसा ही एक अलग मामला दो नवंबर को सामने आया था. क्राइम विंग के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो जवानों ने मुंबई के मानखुर्द रेलवे स्टेशन पर चलती लोकल ट्रेन से गिरकर एक महिला और उसके बच्चे की जान बचाई थी. मानखुर्द रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के धक्का-मुक्की के कारण जच्चा-बच्चा चलती मुंबई लोकल से गिर गए थे.


इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो हो गया था. इस वायरल वीडियो में एक जवान द्वारा महिला के ट्रेन से गिरते ही उसे बचाते हुए देखा जा सकता है. नीचे गिरने के कुछ ही सेकेंड में आरपीएफ जवान ने उसे पकड़ लिया. कुछ ही दूरी पर महिला का बच्चा चलती ट्रेन से गिरता नजर आया. रेलवे सुरक्षा बल के एक अन्य जवान ने उसे बचा लिया.


ये भी पढ़ें: Pune By Poll: महाराष्ट्र विधानसभा उपचुनावों में शाम पांच बजे तक चिंचवड़ में 41 फीसदी, कस्बा सीट पर 45 फीसदी मतदान