Mumbai Wall Collapsed: मुंबई के गोरेगांव में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत, एक घायल, जांच में जुटी पुलिस
Mumbai Wall Collapsed: मुंबई के गोरेगांव इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्राइम फॉक्स प्रोडक्शन के पीछे एक दीवार गिर गई. इस हादसे में घायल हुए युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Maharashtra News: मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. गोरेगांव इलाके में प्राइम फॉक्स प्रोडक्शन के पीछे फिल्म सिटी गेट नंबर 2 के पास 60 फीट लंबी और 20 फीट ऊंची दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,जबकि घायल को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी इलाज चल रही है.
आपको बता दें कि मुंबई के गोरेगांव में फिल्म सिटी के गेट नंबर दो के पास 60 फीट लंबी और 20 फीट ऊंची दीवार गिर गई. जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गई. इस भयानक हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. अचानक से गिरे 20 फीट ऊंची दीवार से अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में तीन लोग दीवार के मलबे में फंस गए. इस दौरान स्थानीय लोग शोर मचाने लगे. जहां लोग पहुंचकर बच बचाव कार्य अभियान शुरू किए और घायल को अस्पताल भेजा गया. जबकि दो लोग मलबे में फंसे रहने की वजह से अपनी जान गंवा दिए.
#WATCH | Maharashtra: Two people died and one seriously injured after a 60 ft long and 20 ft high wall collapsed near the Film city gate no.2 behind Prime Fox Production, Goregaon Area of Mumbai
— ANI (@ANI) February 24, 2024
(Visuals from the spot)
(Video source - Dindoshi Police) pic.twitter.com/vy68qyyyCf
पुलिस मामले की जांच में जुटी
मौत की खबर सुनकर घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं बता दें कि हाल ही में मुंबई के कुर्ला में एक दीवार गिरने से बड़ा हादसा हुआ था और इस भयानक हादसे में एक 18 वर्ष की लड़की की मौत हो गई थी. तो वहीं मुंबई के मलाड में एक पेड़ गिरने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. तो फिर एक बार और मुंबई में भयानक हादसा देखने को मिला है. यह हादसा फिल्म सिटी के गेट नंबर दो के पास हुआ है.
हादसे पर लोगों ने दुख जताया है. तो वहीं लोगों का कहना है कि इस हादसे की जांच होनी चाहिए. बता दें कि घटनास्थल पर राहत कार्य संचालित शुरू कर दिए गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो है. घायल को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: अशोक चव्हाण ने कांग्रेस को दिया एक और झटका, इतने पूर्व पार्षदों को बीजेपी में शामिल कराया