Mumbai News: मुंबई में 18 घंटों तक पानी की सप्लाई को रोका जाएगा. बीएमसी ने हाल ही में जारी एक स्टेटमेंट में कहा कि 27 जनवरी को मुंबई में पानी की सप्लाई को अवरुद्ध किया जाएगा. साथ ही बीएमसी ने कहा कि ये 100 प्रतिशत पानी में कटौती होगी. बीएमसी ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, पानी की स्पालाई 27 जनवरी को सुबह 4 बजे से 28 जनवरी तक बाधित रहेगी. इस दौराना पानी की स्पलाई पूरी तरह ठप्प रहेगी.


पानी की कटौती साईंबाबा नगर, श्रमजीवी नगर , सुभाष नगर, चेंबूर, स्वास्तिक पार्क, चेंबूर कैंप, मौत्री पार्क, यूनियन पार्क, लाल डोंगर सहित ईस्ट मुंबई के इलाकों में रहेगी. पानी की सप्लाई कुल 18 घंटों तक बाधित रहेगी. हालांकि पानी की सप्लाई को किस कारण से रोका गया है. इसे लेकर विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है. 


मुंबई में कहा से होती है पानी की सप्लाई


मुंबई से पानी के कई बांधों को कट्रोल किया जाता है. शाहपुर तालुक जो कि ठाणे जिले में पड़ता है. यहीं से शहर के अधिकतर हिस्से में पानी की सप्लाई की जाती है. पश्चिमी घाटों में मानसून में सबसे ज्यादा पानी जमा होता जिससे इन बांधों को पोषण मिलता है. वर्तमान में, ये बांध मुंबई को प्रतिदिन लगभग 3.4 बिलियन लीटर पानी पहुंचाते हैं. यहां शहर को पानी की आपूर्ति करने वाले बांध हैं जो इसे जीवित रहने के लिए आवश्यक हैं.


तानसा और वैतरणा बांध मुंबई के दक्षिणी क्षेत्र की आपूर्ति करते हैं, जबकि शेष उपनगरों की आपूर्ति करते हैं. मालाबार हिल्स में एक भूमिगत टैंक का उपयोग पानी को स्टोर करने के लिए किया जाता है.


यह भी पढ़ें


Maharashtra: संजय राउत ने बीजेपी को याद दिलाया इतिहास, कहा- शिव सेना की जीत देख किया था गठबंधन


Maharashtra News: उद्धव के बाद संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- देश को प्रधानमंत्री शिव सेना होता अगर.... 


Devendra Fadnavis on Shiv Sena: फडणवीस का ठाकरे को जवाब, बोले- जब शिवसेना का जन्म भी नहीं हुआ था तब...