Mumbai Rain Forecast: मुंबई की झीलों का बढ़ा जलस्तर, IMD ने 8 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानें मौसम का ताजा हाल
Mumbai Rain Updates: मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. हालांकि, दो दिनों की भारी बारिश के बाद, शुक्रवार को मुंबई में बारिश नहीं हुई.
Mumbai Weather Forecast: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने सूचित किया है कि भारी और लगातार बारिश के चलते मुंबई की सात झीलों का जलस्तर 70 फीसदी तक पहुंच गया है, जो पिछले दिन की तुलना में 5 फीसदी अधिक है.
मुंबई में मौसम का ताजा हाल
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, और सतारा जिलों के लिए शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना को दर्शाता है. चंद्रपुर, गोंदिया, और गढ़चिरौली जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जहां भारी बारिश की संभावना है. हालांकि, 28 से 30 जुलाई तक महाराष्ट्र के किसी भी जिले के लिए कोई ऑरेंज अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
IMD ने मुंबई और ठाणे के लिए शनिवार को येलो अलर्ट जारी किया है जिसमें मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मुंबई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि शहर और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है, और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
मुंबई में कहां कितनी हुई बारिश?
पुणे और पश्चिमी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में, जैसे वेल्हा, मुलशी, भोर तालुका और बांधों के जलग्रहण क्षेत्रों में गुरुवार को लगातार बारिश हुई. मध्य महाराष्ट्र के लिए 26 और 27 जुलाई को रेड अलर्ट जारी किया गया है जिसमें अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. BMC के अनुसार, शुक्रवार को मुंबई में 81 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि इसके पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः 80 मिमी और 90 मिमी बारिश हुई.
बता दें, महाराष्ट्र में कई दिनों से हो रही बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव होने से लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: 'हमारी वजह से सरकार बनी इसलिए...', महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार को लेकर शिंदे गुट के नेता का बड़ा बयान