Mumbai Weather Update: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई इस वक्त वायु प्रदूषण का सामना कर रही है. बीते कुछ दिनों से सुबह के वक्त यहां धुंध की परत देखी जा रही है. दिसंबर की पहली तारीख को भी सुबह के वक्त धुंध की हल्की परत छाई रही. धुंध के बीच लोग नरीमन पॉइंट समेत दूसरे इलाकों में सुबह की सैर करते हुए देखे गए. निर्माण कार्य (Construction Work) मुंबई में वायु प्रदूषण की अहम वजह मानी जाती है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें लोग नरीमन पॉइंट पर धुंध के बीच सैर कर रहे हैं तो कुछ लोग दौड़ लगा रहे हैं. मुंबई में सिर्फ धुंध ही नहीं छाई है बल्कि यहां के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बीते गुरुवार और शुक्रवार को यहां तापमान गिरकर 16.5 डिग्री सेल्सियस हो गया था जो कि बीते आठ वर्षों में नवंबर में सबसे कम तापमान था. इससे पहले 11 नवंबर 2016 को न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.हालांकि मौसम विभाग ने 3 दिसंबर तक महाराष्ट्र में तापमान बढ़ने के संकेत दिए हैं.
मुंबई में छाए रहेंगे बादल
आज मुंबई में हल्के बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 27.55 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. सुबह के वक्त न्यूनतम तापमान 23.93 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि आर्द्रता का स्तर 42 प्रतिशत था. मुंबई का एक्यूआई आज 202.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया या है जो कि खराब श्रेणी में माना जाता है.
अगले सप्ताह कैसा रहेगा मुंबई का तापमान
2 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में मुंबई में सोमवार को न्यूनतम तापमान 24.64 डिग्री रहने के आसार हैं जबकि मंगलवार को 25.63 डिग्री रहेगा. इस पूरे सप्ताह बादल घिरने की संभावना जताई गई है. 4 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में और वृद्धि देखी जाएगी जो कि 26 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहेगी जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें- सिस्टम की लापरवाही! कुर्ला में बस डिपो के पास पानी के गड्ढे में डूबने से 6 साल के मासूम की मौत