Mumbai Temperature Lowest in November: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लोगों को अब सर्दी का अनुभव होने लगा है. महानगर का पारा गुरुवार (28 नवंबर) रात को लुढ़ककर 16.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले आठ वर्षों में नवंबर में सबसे कम है.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह तापमान सांताक्रूज वेधशाला की ओर से गुरुवार (28 नवंबर) रात से शुक्रवार (29 नवंबर) की सुबह तक का दर्ज किया गया. आईएमडी मुंबई की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने कहा, ''इससे पहले, इस मौसम केंद्र ने 11 नवंबर 2016 को न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था.''


महाराष्ट्र के लिए अभी शीत लहर की चेतावनी नहीं


सांताक्रूज़ वेधशाला मुंबई के उपनगरों के लिए मौसम पैरामीटर को रिकॉर्ड करती है. महानगर में कोलाबा वेधशाला, जो द्वीप शहर के लिए मौसम के मापदंडों को रिकॉर्ड करती है, ने उसी अवधि के दौरान न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. सुषमा नायर ने कहा कि 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक महाराष्ट्र के लिए कोई शीत लहर की चेतावनी नहीं है और तापमान बढ़ना तय है.


मौसम विभाग की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने पहले ही अनुमान लगाते हुए बताया था कि 29 नवंबर तक न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इससे पहले 11 नवंबर 2016 में पारा लुढ़ककर 16.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. मुंबई सांताक्रूज़ में शुक्रवार (29 नवंबर) को अधिकतम तापमान 32. 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. 


30 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम


आईएमडी के मुताबिक शनिवार (30 नवंबर) को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि आसमान साफ रहेगा. इसके साथ ही 1 दिसंबर को न्यूनतम पारा 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम पारा 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इस दिन भी आकाश साफ रहने की संभावना जताई गई है.


ये भी पढ़ें:


अजमेर दरगाह मामले पर नितेश राणे बोले, 'हिंदू राष्ट्र में हर जमीन पर सिर्फ हिंदू समाज का अधिकार'