Mumbai Weather Today: मुंबई में भारी बारिश के बाद अब हाई टाइड का खतरा मंडराने लगा है. मुंबई के मरीन ड्राइव पर हाई टाइड की लहरें उठ रही है जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है. भारतीय मौसम विभाग ने इस स्थिति को देखते हुए हाई टाइड का अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों में बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. जिससे मुंबई में समुद्र का जलस्तर और बढ़ सकता है. इसी स्थिति में मरीन ड्राइव और अन्य तटीय क्षेत्रों में विशेष ध्यान रखें जाने की आवश्यकता है.
क्या होता है हाई टाइड?
जब समुद्र का जलस्तर सामान्य से ऊपर चला जाता है और पानी की लहरें तट के पास अधिक ऊंचाई पर पहुंच जाती है तो उसे हाई टाइड कहा गया है. हाई टाइड कई वजहों से हो सकता है जैसे चंद्रमा और सूर्य की गुरुत्वाकर्षण शक्ति या फिर भारी बारिश और मौसम में बदलाव. मुंबई जैसे बड़े शहर में हाई टाइड का असर विशेष रूप से महत्वपूर्ण होता है.
इससे लोगों के जीवन और तटीय बुनियादी ढांचे पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. हाल ही में मरीन ड्राइव पर उठ रही लहरों से सुरक्षा का खतरा बन गया है. भारी बारिश की वजह से समुद्र का जलस्तर भी बढ़ गया है. जिसकी वजह से हाई टाइड की लहरें सड़क तक चढ़ गई है.
मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट
हाई टाइड की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को समुद्र के किनारे जाने से परहेज करने की सलाह दी है. इसके साथ ही भारतीय मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी भी दी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि लोग सुरक्षित स्थानों पर रहें वहीं मौसम की जानकारी पर पर भी नजर बनाए रखें.
बता दें कि भारी बारिश की वजह से मुंबई में कई जगहों पर अब भी जलभराव की समस्या बनी हुई है ऐसे में बारिश और होती है तो लोगों की परेशानी ज्यादा बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें: 'मैं एक फकीर की तरह लड़ी', लोकसभा चुनाव को लकेर सुप्रिया सुले ने किया बड़ा खुलासा, कहा- भरोसा नहीं था कि...