Mumbai Weather Update: इस साल सर्दी के सीजन में मुंबई के मौसम का मिजाज बदला-बदला दिख रहा है. अब तक कई बार शहर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच चुका है, जिसकी वजह से ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 7 कम 23.8 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 कम 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही मुंबई में पिछले एक दशक में जनवरी का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
इससे पहले 2020 में मुंबई में पिछले एक दशक में 17 जनवरी को सबसे कम अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पिछले साल जनवरी (9 जनवरी 2021) में सबसे कम अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड था. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह में भी मौसम ठंडा हो सकता है और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद की जा रही है. रविवार को मुंबई में सापेक्षिक आर्द्रता 53 प्रतिशत दर्ज की गई.
मुंबई की हवा हुई खराब
दूसरी तरफ रविवार को बारिश के बाद धूल भरी हवा चली. इसकी वजह से हर तरफ शहर में धूल की चादर बिछ गई और दृश्यता कम हो गई. यही नहीं मुंबई का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी खराब स्तर पर पहुंच गया है और एक्यूआई 267 रिकॉर्ड हुआ है. शहर के कई इलाकों में धूल और धुंध छाई हुई है. खास तौर से समुद्री किनारों में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. रात से ही मौसम में नमी बनी हुई है. आज मुंबई का अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे.
पाकिस्तान से आ रही है धूल
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारियों ने कहा है कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान से धूल भरी आंधी यहां पहुंची है. यह आंधी एक पश्चिमी ट्रफ और आर्द्र मौसम के कारण उत्पन्न हुआ था. कई घंटों तक इसका असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक इसके लिए पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था कि धूल के कारण, मुंबई में दृश्यता कम हो सकती है. दूसरी तरफ लोगों ने रविवार को दिन भर ठंड के एहसास साथ-साथ धूल की परेशानी झेली. सांताक्रूज के रहने वाले राजेश वलापिल का कहना है कि उन्होंने ऐसी स्थिति सिर्फ लेह में अनुभव किया था.
ये भी पढ़ें-