Mumbai Weather Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार को 16.6 MM बारिश हुई, जो 2006 के बाद मार्च महीने में एक दिन में सबसे अधिक बारिश है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD)  ने यह जानकारी दी. मुंबई की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने कहा कि सांताक्रूज वेधशाला ने 10 मार्च, 2006 को 11.9 मिमी बारिश दर्ज की थी.  उन्होंने कहा कि मंगलवार को पिछले 17 सालों में यह एक दिन में सबसे अधिक बारिश थी. इससे पहले 1918 में कोलाबा वेधशाला ने मुंबई में मार्च महीने में अब तक की सबसे अधिक एक दिन की बारिश (34.3 MM) दर्ज की थी.


आईएमडी ने बताया बेमौसम बारिश का कारण
बता दें कि मार्च महीने में मुंबई में बारिश होना बहुत ही असामान्य बात है. आईएमडी ने बताया कि कि अरब सागर से पश्चिमी हवा और नमी के आने से यह बारिश हुई है. मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. इसके अलावा शहर में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाए चलने का दौर भी देखा गया. मुंबई के साथ ठाणे, नवी मुंबई, रायगढ़ में मध्यम बारिश देखने को मिली.


25 मार्च तक अहेरी में चलेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग की मानें को महाराष्ट्र के अहेरी में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा तापमान बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. आईएमडी के मुताबिक अहेरी में 25 मार्च तक बारिश देखने को मिलेगी.


बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान
मुंबई के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी बारिश हुई जिसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया और एकदम से बढ़ी गर्मी से भी लोगों को राहत मिली. दिल्ली में बारिश की वजह से वायु प्रदूषण के स्तर में कमी देखी गई है. हालांकि इस बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. 


यह भी पढ़ें:


Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासत तेज, राज ठाकरे को लेकर लगे ऐसे पोस्टर, शुरू हो गई चर्चा