Mumbai Weather Update: पूरे देश को मौसम ने उलटफेर के चक्र्व्यू में फंसा रखा है. कोई बारिश के इंतेजार में है तो कोई बारिश के बंद होने के इंतजार में है. उत्तर भारत में लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. तो वहीं पूर्वोत्तर में बाढ़ आ गई है. जबकि मुंबई के लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि अब इसे लेकर मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है. दरअसल गर्मी की वजह से मायानगरी का पारा भी काफी हाई चल रहा है.


मुंबई में कब आयेगा मानसून?
Biparjoy Cyclone की वजह से पहले ही मानसून को आने में लेट हो गया है, लेकिन अब आईएमडी ने यह बताया है कि मानसून अगले 24 घंटों मे मुंबई मे दस्तक दे देगा. बता दें, हर बार मानसून 10 जून तक पहुंच जाता था लेकिन इस बार मानसून को यहां तक पहुंचने में 11 दिन लग गए.


IMD ने क्या कहा?
आईएमडी ने कहा, इस बार मानसून बहुत तेजी से आएगा. इस बार मुंबईवासियों को 21 जून यानी बुधवार को बहुत तेजी से बारिश दखने को मिलेगी. लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी. मुंबई और कोंकण क्षेत्र में 27 जून तक भारी बारिश की आशंका है, और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.


किसानों में खुशी की लहर 
मानसून महाराष्ट्र में तो 15 जून को ही प्रवेश कर गया था लेकिन साइक्लोन की वजह से ये कोंकण इलाके में ही रुका हुआ था और आगे नहीं बढ़ पा रहा था लेकिन इसने फिर से अपनी गति को तेज कर लिया है और अब ये रूकने वाला नहीं है. फिलहाल मौसम विभाग की इस जानकारी के बाद किसानों के चेहरे पर चमक आ गई है क्योंकि मानसून की लेटलतीफी किसानों की फसलों को काफी नुकसान हो रहा था. इस खबर को सुनकर किसानों को थोड़ी राहत मिली है.


ये भी पढ़ें: BMC: 'चोर मचाए शोर', उद्धव ठाकरे के विरोध मार्च पर मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने ली चुटकी, जानें- क्या कहा?