Mumbai Rain Update: साउथ-वेस्ट मॉनसून की मुंबई में एंट्री, अगले 24 घंटे में बारिश को लेकर ये है अनुमान
Mumbai Rain Forecast: अगले 24 घंटों के लिए मुंबई और उपनगरों में तेज बारिश से लेकर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. माना जा रहा है कि साउथ-वेस्ट मॉनसून की मुंबई में एंट्री हो चुकी है.
Mumbai Rain Update: मुंबई (Mumabi) और आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से शुष्क और गर्म मौसम की स्थिति बनी हुई थी. मानसून से पहले होने वाली मौसम की गतिविधियां लगभग शून्य थीं. 8 जून से मुंबई क्षेत्र में छिटपुट बारिश और गरज के साथ हल्की बारिश हुई. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण कोंकण और गोवा व आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है, जो समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. कर्नाटक तट के साथ कोंकण और गोवा में एक ट्रफ द्रोणिका भी बनी हुई है.
इन मौसम मापदंडों ने मुंबई सहित कोंकण और गोवा के साथ-साथ कर्नाटक तट के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियों को बढ़ा दिया है. पिछले 24 घंटों के दौरान सांताक्रूज में 41 मिमी और कोलाबा में 62 मिमी बारिश दर्ज की गई. भांडुप सोनपुर जंक्शन पर जलजमाव और अचानक बाढ़ की सूचना, एलबीएस रोड पर ट्रैफिक जाम की सूचना मिली. तेज बारिश की गतिविधियां 10 जून की रात से शुरू हुईं और 11 जून की सुबह तक जारी रहीं. इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज मुंबई समेत कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और कर्नाटक के कुछ और इलाकों में पहुंच गया है.
18 जून के बाद भारी बारिश का अनुमान
उम्मीद है कि अगले 24 घंटों के लिए मुंबई और उपनगरों में तेज बारिश से लेकर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. स्काइमेट के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बारिश की गतिविधियां देर शाम और रात के घंटों के साथ-साथ सुबह के समय भी होंगी. 13 से 17 जून के बीच बारिश की तीव्रता कुछ हद तक कम हो सकती है. इसके बाद बारिश की तीव्रता बढ़ेगी और 18 जून के बाद कुछ भारी बारिश हो सकती है.